NATIONAL NEWS

क्षितिज लखनऊ चैप्टर सफलता पूर्वक सम्पन्न ! पढे ख़बर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्षितिज लखनऊ चैप्टर सफलता पूर्वक सम्पन्न

लखनऊ में एक खूबसूरत काव्य संध्या 6 मई को शीरोज हैंग आउट में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। 6 साल से लेकर 78 साल तक के नवोदित कवियों को अपनी कविताओं का पाठ करते हुए देखना बहुत खुशी की बात थी। कई लोगों ने पहली बार दर्शकों का सामना किया। नवोदित कवियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम की शुरुआत मे संस्थापिका श्रीमती रंजीता सहाय अशेष ने क्षितिज के पाँच साल के साहित्यिक कार्यों से वहाँ उपस्थित लोगों को अवगत कराया। एंकर आराध्या पांडे ने आगे हमारे सभी कवियों को आमंत्रित किया, राघवेंद्र, बिजेंद्र, प्राची,विश्रान्त, मोनिका की कविताओं को सुनकर खुशी हुई। नेहा, विभूति जी,अभिकाश, सुधा जी, अनीता जी, मंजू जी, सपना, मधु, अमित, मोहम्मद आतिफ, शुभ्रा, सीमा जी, दीपक जी ने मनमोहक प्रस्तुति दी।श्रीमती मोनिका राय की किताब ‘जीजीविषा’ का लोकार्पण ने नवोदित कवियों मे नए उत्साह का संचार किया।आगे क्षितिज मे विशिष्ट अतिथियों को हमारे नवोदित कवियों की मदद करने के लिए आमंत्रित किया गया था, सबकी प्रेरणादायक बातें सुनकर बहुत अच्छा लगा। कर्नल खान, कर्नल श्याम, कर्नल मुंशी, श्रीमती साइमा खान, डॉ रीना पाठक, श्री राज अग्रवाल, सुश्री तूलिका, स्क्वाड्रन लीडर टूलिका रानी, ​​सुश्री निर्जरा जी, श्रीमती मुंशी, डॉ प्रभा, सुश्री नीरजा, श्री मनोज जी और श्री सर्वेश का कार्यक्रम मे आने के लिए हृदयतल से धन्यवाद। डॉ प्रभा के गज़ल से माहौल विद्युतमय हो गया। जूरी के फैसले के बाद शीर्ष 5 की घोषणा की गई और सुश्री सुधा, सुश्री मंजू, श्री अमित, श्री राघवेंद्र और सुश्री सपना को सम्मानित किया गया। युवा छात्र विश्रांत शुक्ला को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सरप्राइज़ पुरस्कार दिया गया। गरमा गरम नाश्ता, चाय और कविताओं ने शाम को यादगार बना दिया।रंजीता जी ने लखनऊ क्षितिज टीम को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!