बीकानेर। फीडर रख-रखाव, लाइन एवं विद्युत पोल शिफ्टिंग के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान शुक्रवार 09 अगस्त को प्रातः 6.30 बजे से
09:30 बजे तक
निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
कोठारी हॉस्पिटल, शनि मन्दिर के पास, अशोका मिल के पास, बीकाणा हॉस्पिटल के पास, पंडित पेट्रोल पंप एवं धर्म कांटा के पास, सिया-राम गुफा के पास का क्षेत्र
डूडी पेट्रोल पंप के पीछे, बंगला नगर, बिस्सा टावर के पास, बद्री विशाल नगर, सर्वोदय बस्ती, कोठारी हॉस्पिटल के सामने, नरसिंह सागर तालाब, सर्वोदय बस्ती, मुक्ता प्रसाद रोड, मोहनराम चौकी के पास, रेल्वे हॉस्पिटल एवं कॉलोनी लालगढ, गुरूद्वारा कॉलोनी का क्षेत्र ।
Add Comment