खाजूवाला दलित युवती गैंगरेप को लेकर विरोध दर्ज कराने बीकानेर पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारदी: संभागीय आयुक्त सहित सभी उच्चाधिकारियों से की बैठक






बीकानेर। खाजूवाला दलित युवती गैंगरेप को लेकर विरोध दर्ज कराने भारत सरकार की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुभाष रामनाथ पारदी आज बीकानेर पहुंचे।
उन्होंने यहां संभागीय आयुक्त सहित सभी उच्चाधिकारियों जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य से भेंट कर मामले पर संज्ञान लिया तथा जल्द से जल्द मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने आज पीड़िता के परिवार से मुलाकात की है, उन्होंने तत्काल मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में छह लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है तथा दो आरोपियों को जो पुलिस विभाग से संबंधित हैं उन्हें निलंबित तथा अंत में निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़ना सर्वाधिक आवश्यक है, उन्होंने बताया कि एससी एसटी एक्ट की धारा के तहत पीड़िता के परिवार को 4 लाख 12 हजार 5 सौ रुपए का भुगतान किया जा चुका है तथा इसके साथ जो अन्य राशि अथवा देय होगा उसका जल्द ही निपटारा कर दिया जाएगा।उन्होंने माना कि राजस्थान में इस प्रकार की घटना से समाज में समरसता की भावना पर प्रहार हुआ है। इस दौरान संविधान दिवस सम्मान समारोह समिति के प्रतिनिधि मंडल ने भी उन्हें इस संदर्भ का ज्ञापन सौंपा। साथ ही साथ डॉक्टर अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्य आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है।











Add Comment