बीकानेर। खाजूवाला में नाबालिग के साथ रेप और फिर हत्या करने के मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।
जहां से आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है ।इस संदर्भ में आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि कल देर रात मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई को सीकर से गिरफ्तार किया गया था ।
आरोपी दिनेश बिश्नोई पर महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, बीकानेर के द्वारा 40,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी में सीकर और झुंझुनूं पुलिस का भी अहम योगदान रहा।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि मुख्य आरोपी दिनेश विश्नोई इतने दिन से पुलिस से बचने के लिए खंडहर और खाली पड़े मकानों में छुपता रहा। लगातार दो-तीन दिन तक उसे खाना तक नहीं मिला कल देर रात पुलिस के अथक परिश्रम के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतका और मुख्य आरोपी के बीच पहले से बातचीत होती थी जिसका खुलासा कॉल डिटेल के माध्यम से हुआ है। मृतका के मृत्यु के कारणों की पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के गहन अनुसंधान के पश्चात और आरोपी से बातचीत होने के बाद बताई जा सकेगी। यद्यपि आरोपी ने दुष्कर्म करना स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि घटना वाले दिन भी मुख्य आरोपी और मृतका के बीच पहले से बातचीत हुई थी जिसका पता भी कॉल डिटेल के माध्यम से लगाया जा चुका है। इस मामले में शामिल होने के आरोप में पूर्व में ही कॉन्स्टेबल मनोज को दुष्प्रेरण और मुख्य आरोपी को भगाने के आरोप में पहले निलंबित तथा बाद में बर्खास्त किया जा चुका है अब पूरे घटनाक्रम का खुलासा मुख्य आरोपी से रिमांड पर पूछताछ के दौरान ही होगा।
उल्लेखनीय है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, चुरू, श्रीमान दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व अंजुम कायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्रीमान वृताधिकारी वृत खाजूवाला श्री विनोद आरपीएस व श्री चंदन प्रकाश गुप्ता प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना खाजुवाला की टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने कार्यवाही करते हुये मुख्य मुल्जिम दिनेश बिश्नोई को दस्तयाब कर कल देर रात गिरफ्तार कर लिया था।
Add Comment