खाद्य सुरक्षा योजना:स्टेट का कोटा पूरा, नाम जुड़ने बंद, 50 हजार आवेदको के फॉर्म अटके







खाद्य सुरक्षा याेजना में नाम जुड़वाने के लिए एक साल पहले जमा हुए 75 हजार फार्मों में 21 हजार आवेदकाें काे सूची में शामिल कर लिया गया है।
खाद्य सुरक्षा याेजना में नाम जुड़वाने के लिए एक साल पहले जमा हुए 75 हजार फार्मों में 21 हजार आवेदकाें काे सूची में शामिल कर लिया गया है। चार हजार फार्म खारिज हाे चुके हैं। 30 हजार फार्म खामियाें के चलते ई-मित्रा और 20 हजार फार्म प्रशासन के पास जांच के लिए अटके हैं। आवेदक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जांच के बाद पात्र हाेने पर उन्हें भी खाद्य सुरक्षा याेजना में शामिल किया जाएगा। स्टेट में काेटा चार कराेड़ 46 लाख का हैं, जाे पूरा हाे चुका है। ऐसे में नए नाम जुड़ने फिलहाल बंद हाे गए हैं।
पात्रता की शर्तें – परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए वार्षिक से ज्यादा न हो। परिवार का काेई भी सदस्य आयकर दाता न हाे। परिवार का सदस्य सरकारी, अर्धसरकारी, स्वायत्तशासी संस्था में नियमित कर्मचारी न हाे, एक लाख रुपए वार्षिक से ज्यादा पेंशन न हो, चाैपहियां वाहन, नगर परिषद क्षेत्र में एक हजार वर्ग फुट और पालिका क्षेत्र में 1500 वर्ग फुट का पक्का आवासीय या व्यावसायिक परिसर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2000 वर्ग फुट से बड़ा पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
Add Comment