DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर राजस्थान और हरियाणा में सर्च:दोनों राज्यों में 30 जगह पर ईडी और अन्य एजेंसियों ने की कार्रवाई

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

खालिस्तानी कनेक्शन को लेकर राजस्थान और हरियाणा में सर्च:दोनों राज्यों में 30 जगह पर ईडी और अन्य एजेंसियों ने की कार्रवाई

राजस्थान के कई जिलों में मंगलवार को ईडी और अन्य जांच एजेंसियों ने खालिस्तानी के कनेक्शन को लेकर सर्च शुरू किया। राजस्थान और हरियाणा के बॉर्डर पर स्थित कुछ जगहों पर सबसे अधिक सर्च किया जा रहा। दोनों राज्यों में 30 से ज्यादा जगह पर सर्च चल रहा है। हालही में कुछ जगहों से एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद यह सर्च की जा रहा हैं।

सूत्रों के अनुसार, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक नक्शा वायरल हुआ था। इस नक्शे को खालिस्तान का भविष्य का नक्शा बताया गया था। इस नक्शे में राजस्थान के अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, बूंदी व कोटा को दिखाया गया था। दो साल पहले भी यह नक्शा सामने आया था। लंबे समय तक इस पर चर्चा चली थी।

केंद्रीय एजेंसियों ने उस दौरान अपनी खूफिया विंग को एक्टिव कर बिना लोकल पुलिस के सपोर्ट पर सर्च किया था। इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भी भेजी गई थी। उसके बाद यह मामला शांत हो गया। पिछले दिनों जब कनाडा और भारत का विवाद सामने आया था। जब फिर से खालिस्तान का मामला तूल पकड़ रहा था।

राजस्थान में पहले भी हुई थी सख्ती

जानकारों की माने तो राजस्थान में खालिस्तान गतिविधियां पूर्व में भी देखी गई हैं। यही कारण है कि समय समय पर इसे लेकर सर्च किया जा रहा है। कुछ समय पहले तो जांच एजेंसियों ने गंगानगर जिले में दो से तीन दिन भारी सख्ती की थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!