NATIONAL NEWS

गंगाशहर नागरिक परिषद द्वारा गंगाशहर राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गंगाशहर । गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में आधुनिक तकनी की टेलिमेडिसन व आर्टिफिशियल इण्टेलिजेंस से जाचं व ईलाज जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हो। ये विचार गंगाशहर नागरिक परिषद् के अध्यक्ष ने आज गंगाशहर नागरिक परिषद द्वारा गंगाशहर राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में सम्मान समारोह में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि गंगाशहर नागरिक परिषद् क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, विकास व कल्याण के लिए समुचित प्रयास करेगी। उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि सपना हमेशा बड़ा देखना चाहिए। विकास के लिए यह आवश्यक है। उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग होना चाहिये।

इस अवसर पर परिषद् के उपाध्यक्ष सुशील चोपड़ा ने कहा कि अस्पताल में विकास कार्यों से यहां क्षेत्र के लगभग 10 गांवों के 2 लाख से अधिक जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध करवाना ही गंगाशहर नागरिक परिषद् का उद्येश्य है। सन 2006 से इस अस्पताल को गोद लेकर इसके विकास की परिकल्पना साकार हुई है। इसमें सहयोगी सभी कार्यकर्ता एवं सहयोगी साधुवाद के पात्र है।

समारोह में कोलकाता से समागत परिषद् के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीपकुमार चोपड़ा का कन्हैयालाल बोथरा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा एवं सम्पतलाल दूगड़ ने साफा, माला एवं शॉल द्वारा बहुमान किया। नव निर्वाचित उपाध्यक्ष सुशीलकुमार चोपड़ा का बहुमान मेघराज बोथरा, चम्पेश रांका एवं महेन्द्र चोपड़ा ने किया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी के सम्मान में निर्माण संस्थापक भट्टड परिवार के विशेसरदास भट्टड़ व शंकरलाल भट्टङ सम्मिलित रहे। मचासीन गंगाशहर नागरिक परिषद् के पूर्व अध्यक्ष शान्तिलाल राखेचा, कन्हैयालाल बोथरा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, एडिशनल कमिश्नर डी. आई. सी. राजेन्द्र सेठिया का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया गया।

सम्मान समारोह में जतनलाल दूगड़ ने बताया कि सैरूंदान इसरचन्द चोपड़ा सन् 1940 से पहले से अपने स्वयं की भूमि एवं खर्च से यहां अस्पताल संचालित कर रहा था। चोपड़ा परिवार की इस भूमि पर सन् 1963 में शिवप्रताप पूनमचन्द भट्टड जनरल एवं मेटरनिटी अस्पताल का निर्माण करवाया। किन्तु पर मेटरनिटी की सुविधाएं निरन्तर उपलब्ध नही रही व यह मुख्य रूप से सी.एम.एच.ओ. का स्टोर बन कर रह गया था। बिना समुचित रख-रखाव के अभाव में यह अस्पताल जर्जर हो गया था। सन 2006 में गंगाशहर निवासी कोलकाता प्रवासी की संस्था गंगाशहर नागरिक परिषद् ने इस अस्पताल की सुध ली। अस्पताल को गोद लेकर क्षेत्र की बढ़ती चिकित्सा की आवश्यकता के अनुरूप इसमें नव निर्माण, नवीनीकरण एवं रख-रखाव के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के महत्वपूर्ण कार्य किये हैं। दूगड़ ने कहा कि अस्पताल का जो स्वरूप बन पाया है, उसमें भामाशाहों के साथ ही चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं सभी सेवाप्रदाताओं का बड़ा सहयोग रहा है। आज के सम्मान समारोह में सन् 2022 से 2024 तक के सभी दानदाताओं के साथ ही सभी सेवाप्रदाताओं का स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण करके बहुमान किया गया। इस अवसर पर परिषद् द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों एवं व्यवस्थाओं के लिए सम्पतलाल दूगड़, महेन्द्र चोपड़ा, बच्छराज रांका एवं बच्छराज बैद के प्रति विशिष्ट साधुवाद करते हुए शॉल व माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

समारोह में कन्हैयालाल बोथरा ने सभी सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके परिवार द्वारा प्रदत सोनोग्राफी मशीन एवं डिजिटल एक्स-रे मशीन का अधिकतम उपयोग हो। बोथरा ने कहा कि उनका परिवार गंगाशहर अस्पताल के विकास में सदा सहयोगी रहेगा।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश वाल्मिकी ने कहा कि गंगाशहर नागरिक परिषद् द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से अस्पताल में परिसर एवं चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में बहुत अच्छा विकास हुआ है। वाल्मिकी ने सभी सेवाप्रदाताओं का आभार व्यक्त किया।

समारोह के शुभारम्भ में अश्लेखा सोनावत, नीलम बोथरा व महिला समिति की सदस्याओं ने मंगलाचरण एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन जतनलाल दूगड़ ने किया। आभार अभिव्यक्ति भैरूंदान सेठिया ने की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!