गहलोत के ओएसडी रहे अफसर का तीन-महीने में तीसरा तबादला:6 IAS-IPS, 165 RAS और 236 RPS के ट्रांसफर, चूरू और डीडवाना-कुचामन के एसपी बदले
जयपुर
राज्य सरकार ने देर रात 3 आईएएस, 3 आईपीएस और 165 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें सरकार ने चूरू और डीडवाना-कुचामन एसपी को बदला गया है। अब आईपीएस जय यादव को चूरू एसपी और आईपीएस राजेन्द्र कुमार मीणा को डीडवाना-कुचामन एसपी बनाया गया है। वहीं आईपीएस मोनिका सेन का ट्रांसफर जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय के पद पर किया गया है।
इसी तरह से तीन आईएएस के भी तबादले हुए हैं। आईएएस राहुल जैन अब उदयपुर विकास प्राधिकरण के कमिश्नर होंगे। वहीं आईएएस धिगदे स्नेहल नाना सचिव, यूआईटी अलवर और आईएएस मोहम्मद जुनैद पीपी को वित्त विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर लगाया गया हैं।
गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम का फिर तबादला
सरकार ने 165 आरएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है। 11 जिलों में एडीएम बदले हैं। वहीं कई विभागों में भी आरएएस अधिकारियों को बदल दिया है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे आरएएस अधिकारी देवाराम सैनी का फिर से तबादला कर दिया गया है।
सरकार बदलने के साथ ही उनको एपीओ किया गया था। फिर उन्हें बांसवाड़ा में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के पद पर लगाया गया था, लेकिन अब एक बार फिर 25 दिन में ही उनका फिर से ट्रांसफर करके कृषि विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार लगाया गया है। देवाराम सैनी पिछले 15 साल से अशोक गहलोत के साथ जुड़े थे।
पुरात्व विभाग में विवाद खत्म, आरएएस चांदोलिया का भरतपुर ट्रांसफर
तबादला लिस्ट में आरएएस ब्रजेश कुमार चांदोलिया का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, भरतपुर के पद पर भेजा गया है। तीन दिन पहले 22 फरवरी को उन्हें पुरात्व एवं संग्रहालय विभाग में निदेशक बनाया गया था, लेकिन इसी दिन पुरातत्व व संग्रहालय विभाग ने आमेर अधीक्षक पंकज धरेन्द्र को निदेशक बनाने के आदेश जारी कर दिए थे।
इसके बाद पुरातत्व विभाग में इसे लेकर विवाद हो गया था। चांदोलिया के पहले इस पद पर जॉइन करने से पंकज धरेन्द्र जॉइन नहीं कर पाए थे। अमूमन निदेशक के पद पर आरएएस अधिकारी को ही लगाया जाता हैं, लेकिन इस बार पुरात्व विभाग के अधिकारी को इस पद पर लगाया गया है। जानकारों का मानना है कि पर्यटन मंत्री दिया कुमारी चाहती थीं कि निदेशक के पद पर विभाग के अधिकारी को ही मौका दिया जाए। पंकज धरेन्द्र लंबे समय से आमेर महल के अधीक्षक का पद संभाल रहे थे।
236 RPS अधिकारियों का भी किया तबादला
राजस्थान सरकार ने देर रात 236 एडिशनल एसपी का भी तबादला किया है। जयपुर में करीब एक दर्जन से अधिक एडिशनल एसपी बदले गए हैं। एसओजी को और अधिक मजबूत करने के लिए कुछ खास अधिकारियों के तबादला एसओजी में किया है। पेपर लीक की जांच कर रहे एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत को एडिशनल डीसीपी नॉर्थ लगाया गया है।
देखिए- पूरी ट्रांसफर लिस्ट…
Add Comment