GENERAL NEWS

गांव कतरियासर में हुआ निःशुल्क पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर, 28 मई। यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बीछवाल (बीकानेर) द्वारा गोद लिए गांव कतरियासर में बुधवार को पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निदेशक क्लिनिकस प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने बताया कि डेयरी विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय तथा पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चिकित्सा शिविर में गायों, भैंसों, ऊंटों आदि विभिन्न 157 पशुओं की विभिन्न प्रकार की व्याधियों जैसे बांझपन, फ़ुराव, कृमिनाशन, खुजली, आफरे, पायका, लंगड़ेपन इत्यादि का उपचार किया गया। कार्यक्रम में यूएसआर समन्वयक डॉ. सुनील कुमार ने इस परियोजना के उद्देश्य बताते हुए पशुओं के संक्रामक रोग एवं उससे बचाव के प्रबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान पशु आपदा प्रबंधन तकनीक केंद्र के डॉ. सोहेल मोहम्मद कुरैशी एवं शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीकों एवं प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान पशुपालकों को आवश्यक दवाइयों तथा मिनरल मिक्सचर का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में डॉ. प्रमोद कुमार धतरवाल, डॉ. संध्या मोरवाल, डॉ नरेंद्र कुमार एवं स्नातकोतर छात्र-छात्राएं डॉ. राहुल चौधरी, डॉ. जगदीश पुरी, डॉ. मनोज धन, डॉ. मयन्क वारीसवाल, डॉ. शिल्पा राठौड़, डॉ. सपना मान तथा डॉ. रामस्वरूप ने अपनी सेवाए दी। कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम सरपंच संतोष देवी, सुरजाराम ज्याणी, बीरबल ज्याणी, मांगीलाल ज्याणी व ग्राम सहायक मिलन कुमार यादव आदि ग्रामीणो का पूर्ण सहयोग रहा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!