बीकानेर।गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति की तरफ से साल 2025 की शुरुआत बेजुबान पशुओं की सेवा कार्यों से की गई। सर्दी को देखते हुए गायों के लिए गुड एवं मीठा दलिया तैयार किया गया और उन्हें खिलाया गया। साथ ही संस्था की छोटी सदस्य हिमांशु गुप्ता का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। संस्था के अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा हिमांशी को शुभ आशीष प्रदान की और संस्था के सभी सदस्यों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पब्लिक पार्क परिसर में जरूरतमंद बच्चों एवं महिलाओं में वस्त्र, बिस्किट व चॉकलेट वितरण किए गए। सेवा कार्यों में अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, बसंत किराडू, वैभव हिमांशी व अन्य सदस्य सहयोगी रहे। संस्था द्वारा समय-समय पर सेवा कार्य किया जा रहे हैं।।
Add Comment