NATIONAL NEWS

गौभक्त स्व. लखन जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ विशाल रक्तदान शिविर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। छोटी काशी के नाम से विख्यात पुण्य धरा बीकानेर में रविवार को गौभक्त लखन जोशी की प्रथम पुण्यतिथि पर ज्ञानोदय पारीक वाचनालय, जस्सूसर गेट के अंदर मित्र मण्डल एवं मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़, नयाशहर थानाधिकारी गोविंद लाल व्यास, शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, छः न्याति ब्राह्मण महासंघ अध्यक्ष भंवरलाल व्यास, राजनेता राजकुमार किराडू, कांग्रेस नेता नित्यानंद पारीक, व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी, बीकानेर सेवा योजना के राजकुमार व्यास, घनश्याम ओझा, मुकुंद ओझा, विक्रम इछपुल्याणी, गौसेवक सूरज प्रकाश राव और अन्य गणमान्य जन ने पुण्यात्मा के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया।
मित्र मण्डल के जय पारीक, गोकुल व्यास ने बताया कि शिविर में कुल 135 युवाओं, मातृशक्ति ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया। जिसमें से 111 रक्तदाताओं ने पीबीएम ब्लड बैंक के निर्देशन में सफलतापूर्वक अपना रक्तदान किया। रक्तदाताओं का पंजीयन भैरूरतन ओझा, मयूर भुण्ड, तरुण सिंह शेखावत, कालूराम ओझा, आशीष मारू आदि ने किया। रक्तदान शिविर में एकमात्र महिला रक्तदात्री वर्षा पारीक, भिवानी हरियाणा से आए मेहुल प्रजापति मुख्य आकर्षण रहें। राजू पारीक क्रोनिया ने रक्तदाताओं और पीबीएम ब्लड बैंक टीम का आभार जताया।
मित्र मण्डल और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सदस्यों और जोशी परिवार से महिलाओं मे माया पारीक, उपासना पारीक, माधुरी, कीर्ति, ऋतु, ख़ुशी श्रीमाली, तनु पारीक, रक्तमित्र मुकुल डागा, कानि. मुखराम जाखड़, सांवरलाल, पीयूष जोशी, अमित मोदी, नेमीचंद गेधर, पत्रकार संजय स्वामी, युवा शक्ति में मंथन पारीक, बटुक जोशी, विष्णु पारीक नेता, हर्ष पारीक, राहुल जोशी, ओम पारीक, प्रफ्फुल श्रीमाली, ओंकार गौड़, भरत पारीक, महेश कुमार पारीक, कृष्णकांत व्यास, गौतम पारीक, आदित्य पारीक, कैलाश पंड्या, ऋषि पारीक दोस्त, गोपाल ओझा, अनिरुद्ध व्यास, नवनीत पारीक, किशन, चिराग पारीक, घनश्याम पारीक, किशन जोशी, उपेंद्र श्रीमाली, पारीक वाचनालय अध्यक्ष गिरिराज पारीक, राजा पारीक, नवल पारीक, राजकुमार व्यास, रामदेव जोशी, नारायण दास तिवारी, नवरतन जी, दीपक पारीक, ओम तिवारी, रोहित भूतड़ा, पंकज स्वामी, अभिषेक स्वामी, ओम, पंकज पारीक, शुभम पारीक, रक्तदाता शरद गोपाल ओझा, सुनील झिंझा, अजय मोदी, बीकानेर सेवा योजना के रामकुमार ओझा, हेमंत सोनी, वीणा पारीक, सीमा पारीक, राधा पुरोहित, विरेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। अमर पेंटर से विमल जी सोनी ने रक्तदाताओं को नशामुक्ति पर जागरूकता का मैसेज दिया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!