NATIONAL NEWS

चलती टैक्सी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान:गाड़ी-सैनेट्री का सामान जला, ड्राइवर बोला- अभी किश्तें भी पूरी नहीं हुई थीं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चलती टैक्सी में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान:गाड़ी-सैनेट्री का सामान जला, ड्राइवर बोला- अभी किश्तें भी पूरी नहीं हुई थीं

पाली के खैरवा रोड पर चलती लोर्डिंग टैक्सी में आग लगने से जले सैकेट्री आइटम। - Dainik Bhaskar

पाली के खैरवा रोड पर चलती लोर्डिंग टैक्सी में आग लगने से जले सैकेट्री आइटम।

पाली में शुक्रवार दोपहर को सैनेट्री से भरी चलती लोडिंग टैक्सी में आग लग गई। ड्राइवर ने कूदकर जान बचाई लेकिन हादसे में सैनेट्री आइटम और टैक्सी का काफी हिस्सा जल गया। हादसा शुक्रवार दोपहर को पाली से खैरवा जाने वाले रास्ते पर सदावास गांव के पास हुआ।

पाली के रामलीला मैदान के पास रहने वाले टैक्सी ड्राइवर देवाराम (40) पुत्र घीसाराम देवासी ने बताया- मैं मंडिया रोड स्थित एक सैनेट्री की शॉप से सामान भरकर खैरवा गांव में सप्लाई के लिए जा रहा था। सदावास गांव के पास पहुंचा तो दूसरे वाहन चालकों ने लोडिंग टैक्सी के पिछले हिस्से में आग लगनी की बात बताई।

इस पर गाड़ी रोकी और कूदकर खुद की जान बचाई। इतने में लोग एकत्रित हो गए उन्होंने टैक्सी से दूर किया। हादसे में टैक्सी का काफी हिस्सा जल गया और सैनेट्री का सारा सामान जल गया। लोगों की मदद से जलते सामान को बाहर फेंका वरना गाड़ी पूरी जल जाती।

पाली के खैरवा रोड पर आग लगने से जली लोडिंग टैक्सी।

पाली के खैरवा रोड पर आग लगने से जली लोडिंग टैक्सी।

दो साल पहले ली थी टैक्सी

ड्राइवर देवाराम देवासी ने बताया- दो साल पहले टैक्सी 4 साल की किश्तों पर ली थी। अभी दो साल की किश्तें बाकी हैं। हादसे में काफी हिस्सा जल गया। इसे ठीक करवाना पड़ेगा।

पाली के बापूनगर विस्तार निवासी रामचंद्र जांगिड़ ने बताया- मैं अपने दोस्त अविनाश चौलान के साथ गोदावास स्थित मां बायोसा माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। टैक्सी जलती हुई देखी तो रुके। लोगों की मदद से आग को बुझाया और सामान बाहर निकाला, वरना पूरी टैक्सी जल जाती।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!