NATIONAL NEWS

चाइनीज कंपनी ने एटॉमिक बैटरी बनाई:दावा- बिना चार्ज किए 50 साल तक पावर देगी, साइज महज सिक्के बराबर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चाइनीज कंपनी ने एटॉमिक बैटरी बनाई:दावा- बिना चार्ज किए 50 साल तक पावर देगी, साइज महज सिक्के बराबर

नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी फिलहाल टेस्टिंग की फेज में है। - Dainik Bhaskar

नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी फिलहाल टेस्टिंग की फेज में है।

चीन के एक स्टार्टअप ने एटॉमिक पावर वाली बैटरी बनाई है। कंपनी का दावा है कि यह बिना चार्जिंग और मेंटेनेंस के 50 साल तक पावर देगी। इस बैटरी का साइज महज एक सिक्के के बराबर है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- बीजिंग के बीटावोल्ट स्टार्टअप इस मॉड्यूल में 63 आइसोटोप को कंप्रेस करने में कामयाब रहा है, जो एक सिक्के से भी छोटा है। कंपनी ने यह भी कहा कि यह एटॉमिक एनर्जी को सबसे छोटा रूप देने वाली दुनिया की पहली बैटरी है।

कंपनी का दावा है कि न तो इस बैटरी में आग लगेगी और न ही दबाव पड़ने पर इसमें विस्फोट होगा, क्योंकि अलग-अलग तापमान पर इसका परीक्षण किया जा चुका है। नेक्स्ट जेनरेशन बैटरी फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। जल्द ही मोबाइल फोन और ड्रोन जैसे इक्विपमेंट्स के लिए बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन किया जाएगा।

ड्रोन और मोबाइल में कर सकते हैं इस्तेमाल
कंपनी ने कहा, ‘बीटावोल्ट एटॉमिक एनर्जी बैटरियां एयरोस्पेस, AI इक्विपमेंट्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स, माइक्रोप्रोसेसर, एडवांस्ड सेंसर, स्मॉल ड्रोन और माइक्रो रोबोट जैसे कई इक्विपमेंट्स में लंबे समय तक पावर सप्लाई कर सकती हैं। ये बैटरी खासतौर पर AI की दुनिया में क्रांति लाने का काम करेगी।’

बैटरी के डायमेंशन
बैटरी का डायमेंशन 15x15x5 mm है। यह परमाणु आइसोटोप और हीरे के सेमीकंडक्टर की पतली परतों से बना है। परमाणु बैटरी वर्तमान में 3 वोल्ट पर 100 माइक्रोवाट इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करती है।

कंपनी की प्लानिंग है कि 2025 तक इसे 1 वॉट की पावर पर ले जाए। बीटावोल्ट का कहना है कि यह पहली न्यूक्लियर बैटरी है, जो 100 माइक्रोवॉट की पावर जनरेट करती है।

कैसे काम करती है?
यह बैटरी आइसोटोप से निकलने वाली एनर्जी को इलेक्ट्रिसिटी में बदलने का काम करती है। पहली बार इस प्रक्रिया को 20वीं सदी में विकसित किया गया था। सोवियत संघ और अमेरिका के वैज्ञानिकों ने मिलकर यह कॉन्सेप्ट तैयार किया था।

वैज्ञानिकों ने इस तकनीक का इस्तेमाल अंडरवॉटर सिस्टम और रिमोट साइंटिफिक स्टेशन में किया था। हालांकि, इसकी लागत अधिक आ सकती है और प्रोडक्शन के बाद यह महंगी बैटरी हो साबित सकती है।

-60 डिग्री से 120 डिग्री तापमान में भी काम कर सकेगी
खास बात है कि यह बैटरी -60C से 120 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान में काम कर सकती है। लंबे समय तक काम करने के कारण इसका इस्तेमाल इंसान के शरीर में लगने वाले पेसमेकर्स, आर्टिफिशियल हार्ट और कोक्लिया में भी किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि इनके छोटे साइज के कारण अगर इन्हें जोड़ा जाए तो ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी जनरेट की जा सकती है। इसकी खूबियों के कारण ऐसे मोबाइल की कल्पना की जा सकती है, जिसे चार्ज करने की नौबत ही न आए।

ये भी पढ़ें…

मेड इन इंडिया बैटरी के साथ आएगा आइफोन 16:एपल ने बैटरी सप्लायर्स से प्रोडक्शन बढ़ाने को कहा, चीन पर निर्भरता कम होगी

एपल ने अपने कंपोनेंट सप्लायर्स से कहा है कि अपकमिंग आईफोन 16 के लिए बैटरी को भारत से सोर्स करें। एपल इसके जरिए अपनी सप्लाई चेन को डाइवर्सिफाई करना चाहती है। भारत और वियतनाम जैसे देशों में प्रोडक्शन को बढ़ाकर वो चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने की कोशिश कर रही है। फाइनेंशियल टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!