चित्तौड़गढ़ ACB की गंगरार में कार्रवाई, समग्र शिक्षा अभियान के JEN को किया गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले की ACB टीम ने मंगलवार को गंगरार में बड़ी कार्रवाई करते हुए समग्र शिक्षा अभियान के JEN को गिरफ्तार किया है.एसीबी ने संविदा पर लगे हुए JEN सत्येंद्र सनाढ्य को घूस लेते गिरफ्तार किया है.एसीबी ने 7500 रुपए की रिश्वत लेते आरोपी JEN को गिरफ्तार किया है. ठेकेदार से निर्माण कार्य की MB भरने के एवज में कमीशन मांगा है. 15% कमीशन की आरोपी JEN ने डिमांड की थी. सत्यापन के दौरान भी आरोपी ने 1500 रुपए की घूस ली थी.और आज 7500 रुपए की घूस लेते ACB ने ट्रैप किया. ACB के ASP डॉ. विक्रम सिंह के निर्देशन में कार्रवाई हुई है. ACB के CI दयालाल चौहान मौके पर कार्रवाई कर रहे है. कुछ ही देर में आरोपी को लेकर एसीबी की टीम चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी.

Add Comment