WORLD NEWS

चीन में महिला सीरियल किलर को सजा-ए-मौत:बॉयफ्रेंड के साथ 7 लोगों की हत्या की, 20 साल बाद पुलिस गिरफ्तार कर सकी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चीन में महिला सीरियल किलर को सजा-ए-मौत:बॉयफ्रेंड के साथ 7 लोगों की हत्या की, 20 साल बाद पुलिस गिरफ्तार कर सकी

लाओ रोन्गझी को नानचिंग की अदालत ने सजा-ए-मौत देने का हुक्म दिया था। हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील खारिज हो गई थी। (फाइल) - Dainik Bhaskar

लाओ रोन्गझी को नानचिंग की अदालत ने सजा-ए-मौत देने का हुक्म दिया था। हाईकोर्ट में सजा के खिलाफ अपील खारिज हो गई थी। (फाइल)

चीन में सोमवार को वुमन सीरियल किलर लाओ रोन्गझी को सजा-ए-मौत दे दी गई। यह साफ नहीं है कि उसको सजा फांसी के जरिए दी गई या कोई और तरीका अपनाया गया।

लाओ पर बॉयफ्रेंड के साथ 7 लोगों की हत्या का आरोप साबित हुआ था। उसे दोषी पाए जाने के बाद सितंबर में सजा-ए-मौत सुनाई गई थी। लाओ और उसके बॉयफ्रेंड ने यह कत्ल 1996 से 1999 के बीच किए। करीब 20 साल फरार रहने के बाद उसे 2019 में गिरफ्तार किया जा सका था।

कई तरह के अपराध किए

  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- लाओ को सजा-ए-मौत जियांग्सी राज्य के नानचंग जेल में दी गई। सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भी इसकी पुष्टि की है। लाओ को लूट, जबरिया उगाही और 7 हत्याओं के मामले में दोषी पाया गया था। सभी जुर्म उसने तीन साल के दरमियान (1996 से 1999) किए।
  • हैरानी की बात यह है कि इतने संगीन जुर्म करने और पहचान होने के बावजूद लाओ 20 साल फरार रही। लाओ और उसके बॉयफ्रेंड फा जियिंग ने तमाम वारदात एक ही तरह से अंजाम दीं।
  • लाओ और फा ज्यादातर उन जगहों पर लोगों को फंसाते थे, जहां कोई एंटरटेनमेंट प्रोग्राम्स चल रहे होते थे। लाओ टारगेट को फांसकर किसी सुनसान जगह पर ले जाती थी। बाद में फा वहां पहुंचता और दोनों लूट के बाद उस शख्स को मार डालते।
तस्वीर इसी साल अगस्त की है। तब लाओ की माफी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। उसने कहा था- बॉयफ्रेंड ने मुझे क्राइम के लिए मजबूर किया।

तस्वीर इसी साल अगस्त की है। तब लाओ की माफी की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। उसने कहा था- बॉयफ्रेंड ने मुझे क्राइम के लिए मजबूर किया।

पुलिस ने कहा-बेहद शातिर
सितंबर 2019 में लाओ को गिरफ्तार किया जा सका। यानी वो करीब 20 साल फरार रही। इस दौरान वो नाम और पहचान बदलकर चीन के अलग-अलग हिस्सों में रही। उसे पनाह देने वाले कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आखिरकार फुजियान प्रांत से लाओ को एक पुख्ता सुराग मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद उस पर सीरियल किलिंग, लूट और किडनैपिंग का केस चला। किसी मीडिया रिपोर्ट में लाओ के बॉयफ्रेंड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लाओ को लोअर कोर्ट ने सजा-ए-मौत सुनाई। इसके खिलाफ उसने हाईकोर्ट में अपील की। वहां ये खारिज कर दी गई। हाईकोर्ट ने कहा- लाओ ने सभी लूट और कत्ल पूरे होश-ओ-हवाश में किए। लिहाजा, माफी की गुंजाइश नहीं है।

नानचिंग प्रांत की अदालत की यह तस्वीर चीन के मीडिया ने जारी की है।

नानचिंग प्रांत की अदालत की यह तस्वीर चीन के मीडिया ने जारी की है।

लाओ ने कोर्ट में क्या कहा

  • गिरफ्तारी के बाद से ही लाओ लगातार बॉयफ्रेंड को फंसाने की कोशिश कर रही थी। सुनवाई के दौरान उसने कहा- बॉयफ्रेंड मुझे टॉर्चर करता था और इसलिए मैं उसका साथ देने के लिए मजबूर हुई। मैंने सुसाइड भी करना चाहा, लेकिन नाकाम रही। मेरी वजह से कई लोगों के घर उजड़ गए। मैं उनसे माफी मांगती हूं और चाहती हूं कि वो भी मुझे माफ कर दें।
  • इस साल की शुरुआत में एम्नेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट में कहा गया था कि तीन देशों में सबसे ज्यादा सजा-ए-मौत दी जाती है। इनमें चीन के अलावा सऊदी अरब और चीन शामिल हैं। चीन में 2022 में हजारों लोगों को मौत की सजा दी। कुछ ऐसे लोगों को भी सजा-ए-मौत दी गई, जो सरकार की नीतियों का विरोध करते पाए गए थे।
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!