NATIONAL NEWS

चैंबर बनाने के लिए फिर खोदी सीवर लाइन:जूनागढ़ के सामने एक महीने और बाधित रहेगा रास्ता, 5 मोहल्लों के 30 हजार लाेग परेशान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

चैंबर बनाने के लिए फिर खोदी सीवर लाइन:जूनागढ़ के सामने एक महीने और बाधित रहेगा रास्ता, 5 मोहल्लों के 30 हजार लाेग परेशान

जूनागढ़ के आगे खोदी सीवर लाइन। इनसेट में नाले में डाल रहे पानी। - Dainik Bhaskar

जूनागढ़ के आगे खोदी सीवर लाइन। इनसेट में नाले में डाल रहे पानी।

जूनागढ़ के सामने चैंबर बनाने के लिए सीवर लाइन की खुदाई दुबारा शुरू कर दी गई है। दाे चैंबर और बनने हैं। इस वजह से यह मार्ग एक बार फिर कुछ दिन के लिए बाधित हाेगा। बार-बार खुदाई के कारण पांच माेहल्लाें के 30 हजार से अधिक लाेगाें काे परेशान हाेना पड़ रहा है।

राेशनी घर चाैराहे से लेकर कुचीलपुरा, फड़बाजार और पुरानी गिन्नाणी का गंदा पानी जूनागढ़ के सामने सीवरेज से हाेकर निकलता है, लेकिन जूनागढ़ के सामने सीवर लाइन जाम हाेने के कारण पिछले माेहल्लाें में सीवर चैंबर ओवर फ्लाे हाे गए और पानी सड़क पर पसरने लगा। नगर निगम ने सीवर लाइन का करीब 155 मीटर टुकड़ा बदलने का काम छह महीने पहले शुरू किया था। तभी से ये रास्ता बाधित है। सितंबर माह में पूरा रास्ता ही बंद रहा। पिछले दिनाें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सभा के कारण निगम ने जल्दबाजी की और काम पूरा हुए बिना ही सीवर लाइन के गड्ढे काे रेत डालकर बंद कर दिया। अब उसे वापस ओपन करके चैंबर बनाया जाएगा। इस वजह से एक महीना और लाेगाें काे परेशानी झेलनी हाेगी। इस सीवर लाइन के दिवाली तक ठीक हाेने में संशय बना हुआ है। रास्ता बंद हुआ ताे फिर से पूरा ट्रेफिक हनुमान हत्था, पुरानी गिन्नाणी और धाेबीधाेरा माेहल्ले में डायवर्ट हाे जाएगा।

एक चैंबर डिस्पेंसरी के सामने बना है लेकिन उसे बनाने के लिए भी पहले दुबारा खुदाई करनी पड़ी। पहले ठेकेदार ने खाेदकर पाइप बिछाए और बाद में मिट्टी से पाट दिया। उसके बाद जूनागढ़ की खाई के पास एक चैंबर बनाया जिस पर अभी भी काम चल रहा है लेकिन सीवरेज अभी भी दुरुस्त नहीं। बताया जा रहा कि अभी दो चैंबर और बनने बाकी हैं। अभी तक काम की लागत बढ़ने से ठेकेदार भी परेशान है। क्याेंकि निगम ने बजट नहीं बढ़ाया है।

दाे चैंबर बनने अभी बाकी है। मेरी पूरी काेशिश है कि दीवाली से पहले सीवरेज ठीक हाे जाए। बीच मैं जूनागढ़ के सामने हुए एक सभा के कारण गड्ढे भरने और काम राेकना पड़ा पर अब जल्दी ही उसे वापस दुरुस्त कराएंगे।-राजीव गुप्ता, एक्सईएन यूआईटी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!