GENERAL NEWS

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास मे भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

बीकानेर। चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास बीकानेर मेँ भामाशाह सम्मान समारोह रखा. गया जिसकी अध्यक्षता श्री टीकूराम जी कस्वां साब ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप मेँ नोखा विधायक श्रीमती सिशीला जी डूडी एवं प्रोफ़ेसर महावीर प्रशाद पुनियाँ साब रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मेँ वैज्ञानिक मनीराम जी सारण साब, इंजीनरिंगकॉलेज बीकानेर के प्रिसिंपल श्री मनोज जी कुड़ी, प्रो श्याम सुंदर जी ज्याणी रहे.! प्रोग्राम की विधिवत शुरुवात लोकदेवता तेजाजी महाराज की प्रतिमा के सामने दीप प्रजवलित करके की, उसके बाद सभी उन भामाशाओं का प्रतीक चिन्ह और साफा पहनाकर अभिवादन कियां गया जिन्होंने आज से तीस साल पहले जाट समाज के इस चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास मेँ कमरा बनाने के लिए आपने खून पसीने की कमाई के पैसे देकर 70 कमरे जाट समाज की बेटियों के लिए बनाये थे उन सभी भामाशाओं का आज चौधरी चरणसिंह कन्या छात्रावास ट्रष्ट की और से सम्मानित किया गया !

चौधरी चरण सिंह कन्या छात्रावास ट्रस्ट के सचिव भरत कुमार ठोलिया ने बताया कि अब जल्द से जल्द इस कन्या छात्रावास को जाट समाज कि बेटियों के लिए खोला जायेगा. ! छात्रावास मेँ रंग रोगन और कम्प्यूटर लेब तथा रसोई घर का काम चल रहा हैं एक कमरे मेँ दो दो बच्चियों को रखा जायेगा प्रत्येक कमरे मेँ दो पलग गद्दा बेडसीट, टेबल कुर्सी , पखा कूलर, अलमीरा रहेगी, भोजन के लिए मैस कि सुविधा होंगी, कहने का तत्पर्य बच्ची यहाँ घर जैसा महसूस करें ऐसी सुविधा देने का विचार हैं जाट समाज व भामाशाओं के सहयोग से प्रोफेसर एमपी पुनियाँ साब ने 40 कम्युटर देने कि घोषणा कर दी हैं लेब तैयार होते ही कम्युटर आ जायेंगे देहात कॉंग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने रसोई और डाइनिंग हॉल तैयार करवाने तथा उसमे लगने वाले समान देने कि घोषणा कि हैं कुछ समाज के दानदाताओं ने सोलर सिस्टम और बाहर तीन कमरे और एक हॉल बनाने तथा जिन्होंने पहले कमरे बनाये थे उन मैसे ज्यादातर भामाशाओं ने उन कमरों मेँ लगने वाले समान को अपनी तरफ से लगाने कि घोषणा कि हैं जिसकी लागत तकरीबन 35 हजार रूपये तक आएगी ! जाट समाज कि बेटियों के लिए जल्द से जल्द एक आलीशान छात्रावास कि सौगात मिलने वाली हैं।इस काम को पूरा करने के लिए संस्था के कोषाध्यक्ष श्री मनफुल जी भादू पूरा समय देकर दिन रात मेहनत कर रहे हैं

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!