
चौमूं: DCP वेस्ट ऋचा तोमर का नवाचार, मेरी बीट – मेरी जिम्मेदारी अभियान को मिल रही गति, बीट व्यवस्था को मजबूत करने के लिए शुरू किया गया अभियान, डे प्लान के लिए बीट कांस्टेबलों को दी गई बीट बुक, जिले में बैंक, ATM, ज्वेलर्स शोरूमों का भी किया गया सर्वे, अकेले बुजुर्ग दम्पति रहने वाले मकान भी किये चिन्हित, थानाधिकारी को भी बीट में जाकर आम जनता से संवाद करने के निर्देश, बंद रहने वाले मकान भी रहेंगे पुलिस की निगरानी में
Add Comment