*REPORT BY SAHIL PATHAN
Sham Sofi Encounter: सेना के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर मारा गया है. स्थानीय लोगों ने मारे गए आतंकवादी की पहचान त्राल निवासी शमीम सोफी के रूप में की हैदक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल के वाग्गड इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक शीर्ष कमांडर मारा गया है. स्थानीय लोगों ने मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा जिले के सतुरा त्राल निवासी शमीम सोफी के रूप में की है. इस एनकाउंटर के साथ ही कश्मीर में 1 अक्टूबर से अब तक 10 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है.बता दें कि सोफी (45) जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी संगठन में शामिल होने के बाद साल 2019 से सक्रिय था और पहले हिज्ब और लश्कर से भी जुड़ा था. सोफी के मारे जाने के साथ ही अब तक अक्टूबर महीने में 10 आतंकी मारे गए हैं.गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की ओर से ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं जिनमें उन्हें लगातार कामयाबियां हाथ लग रही हैं. सुरक्षाबलों ने अक्टूबर के शुरूआती 12 दिनों के भीतर 7 अलग-अलग मुठभेड़ों में 10 आतंकियों को मार गिराया है जो अलग-अलग आतंकी संगठनों से संबंधित थे. इनमें से ज़्यादातर ऑपरेशन दक्षिण कश्मीर में हुए हैं और 10 आतंकियों में से 7 आतंकियों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां और अनंतनाग ज़िले में मार गिराए गए हैं.जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इन कामयाबियों के पीछे ह्यूमन इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा हाथ है. उन्होंने बताया कि इन ऑपरेशनों में ज़्यादातर इनपुट ह्यूमन इंटेलिजेंस की ओर से मिली है जो यह साबित करता है कि लोग अब इस आतंकवाद के चक्रव्यूह से बाहर निकलना चाहते हैं.इस महीने में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ज़िंदा भी पकड़ा है जो कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे चुके थे या हमलों के मंसूबों में शामिल थे. इतना ही नहीं जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से कई आतंकी संगठनों के ओजीडब्ल्यू मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया है. और करीब एक दर्जन आतंकी समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है.
Add Comment