जयपुर। जयपुर के राजापार्क क्षेत्र में स्थित सूरज मैदान में श्रीसिद्धा समूह की महिलाओं द्वारा धरा को हरा भरा करने के कार्य में अपनी भागीदारी निभाते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया।डा दिव्या वालिया ने बताया कि 11महिलाओं 6 बालिकाएं और 15 पुरूषों ने कार्यक्रम में श्रमदान कर सहयोग किया।डा राकेश कालरा ने सहयोग कर्ताओं का स्वागत किया एवं व्यवस्थित रुप से वृक्षारोपण करने की बात कही । चलो चले हम पेड लगाएं – के गाने के साथ सभी ने पौधों का रोपण किया।
श्रमदान करने वाले डा राकेश, डा दिव्या,डा राजवीर आर्य, डा नील गर्ग,सुदेशजौली,आशा,श्वेता,नीरजा,रेखाअरोडा,कंचन,दिव्या,सोनू,
रानी,नेहा,रमेशगुलाटी,दिनेश,प्रेम कालरा,संपत सुराणा,अशोक ,
विचित्र,राकेश,निमित वालिया, रूपचंद,रोहित आदि रहे।
वृक्षारोपण के पश्चात बालिकाओं को कापियां,सेनेटरी नैपकिन एवं बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। सेवाकाम में सहयोग कर्ताओं
का सम्मान किया गया।
डा आर्य ने सेवाभारती श्रीसिद्धा समूह के सेवाकामों की प्रशंसा की एवं समाज के ऐसे कामों में सहयोग देने की भी बात कही।
रमेश गुलाटी ने श्रीसिद्धा समूह का आभार जताया।
प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और सभी ने प्रस्थान किया।
Add Comment