
कस्टम्स आयुक्त राहुल नागरे के निर्देशन में कार्रवाई, एक महिला यात्री से 700 ग्राम सोना किया बरामद, एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजाह से जयपुर पहुंची महिला यात्री, तड़के सुबह 3:20 बजे जयपुर पहुंची थी फ्लाइट, जांच के दौरान दिल्ली निवासी महिला यात्री पर कस्टम अधिकारियों को हुआ शक, महिला स्टाफ ने जब महिला यात्री की जांच की तो उसके अंडर गारमेंट से बरामद हुआ सोना, कार्बन पेपर में छुपाया हुआ था सोना, सोने का वजन है करीब 700 ग्राम, बाजार मूल्य माना जा रहा करीब 38 लाख रुपए, सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
Add Comment