जयपुर एयरपोर्ट से अब हवाई सफर और महंगा होगा!:घरेलू-अंतरराष्ट्रीय दोनों यात्रियों को चुकाने होंगे अधिक दाम, जानें- कितने बढ़ सकते हैं रेट
जयपुर

जयपुर से अब एक जून के बाद हवाई यात्रा महंगी होने जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन निजीकरण के करीब ढाई साल बाद हवाई यात्रियों पर बड़ा बोझ डालने की तैयारी कर रहा है। जिसके तहत अडानी समूह द्वारा यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) को दोगुना किया जा रहा है।
अभी जयपुर से उड़ान भरने वाले प्रत्येक यात्री से 465 रुपए यूडीएफ टैक्स लिया जाता है, लेकिन अब अडानी समूह ने इस राशि को बढ़ाकर ₹910 करने जा रहा है।
एयरपोर्ट से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर बताया कि ऐसा नहीं है कि यह फीस केवल इसी साल बढ़ाई जाएगी। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (ऐरा) को दिए गए प्रस्ताव में हर साल फीस बढ़ोतरी के लिए कहा है।
31 मार्च 2027 तक के लिए सब्मिट किए गए 3 साल के इस प्लान में हर साल यूडीएफ में बढ़ोतरी की जाएगी। एविएशन सिक्योरिटी फीस, क्यूट फीस और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की फीस यथावत रहेंगी। हालांकि ऐरा ने अभी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अथॉरिटी इन दरों में कुछ कटौती कर सकती है।
एयरपोर्ट विकास के नाम पर वसूल रहे 465 रुपए यूजर डवलपमेंट फीस
- एयरपोर्ट विकास के नाम पर ₹465 यूजर डवलपमेंट फीस।
- सीआईएसएफ सुरक्षा जांच यानी एविएशन सिक्योरिटी फीस के नाम पर ₹236 रु.।
- कॉमन यूज टर्मिनल इक्विपमेंट फीस (क्यूट) 50 रुपए।
- रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम फीस 50 रुपए।
अडानी समूह द्वारा दिया गया फीस बढ़ोतरी का प्रस्ताव
- जयपुर से जाने वाले घरेलू यात्री के लिए ₹910 रु. यूडीएफ।
- जयपुर से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए यूडीएफ ₹1260 रुपए।
- जयपुर आने वाले घरेलू यात्री के लिए यूडीएफ 390 रुपए।
- जयपुर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए 540 रुपए यूडीएफ।
हर शहर के जाने के लिए किराए में 445 रुपए बढ़ाए जाएंगे
- जयपुर से हर शहर के जाने के लिए किराए में 445 रुपए बढ़ेंगे।
- इसी अनुरूप 18 फीसदी जीएसटी यानी करीब 80 रुपए बढ़ेंगे।
- यानी प्रस्थान पर करीब 525 रुपए और आगमन पर 460 रुपए अतिरिक्त लगेंगे।
Add Comment