NATIONAL NEWS

जयपुर के तमस कैफे में श्री सिद्धा महिला समूह की सार्थक बैठक आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर। जयपुर के तमस कैफे में श्री सिद्धा महिला समूह का एक सार्थक गेट-टूगेदर हुआ।सभी ने मिलकर वर्षभर के सेवाकार्यों की चर्चा की एवं को.कॉर्डिनेटर दिव्या ने खर्च का विवरण प्रस्तुत किया।प्रथम सत्र में आगामी कार्य अधिक आनंदमय वातावरण में किए जाए इस हेतु ” सेवा में आनंद” विषय पर एक चर्चा रखी गई।सभी का स्वागत तिलक लगाकर व सोंफ की हरी छोटी सी शाखा दिशा व प्रिया ने देकर किया। तदुपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन – दीपमंत्र व प्रार्थना से हुआ। कॉर्डिनेटर डा. राकेश कालरा ने श्री सिद्धा का परिचय दिया , सुदेश जौली ने मु.अतिथी का स्वागत किया।डा.दिव्या वालिया ने प्रो.रमेश के अरोड़ा (मु.अ.)का पूर्ण परिचय देकर,मधुर गीत से वातावरण को तैयार कर दिया। प्रभावशाली वक्ता प्रो.रमेश के अरोड़ा का प्रेरणादायी उद्बोधन हुआ, उन्होंने कहा कि जीवन में हमारा स्वयं का कुछ भी नहीं है इसलिए हमेशा देने का भाव रखें और आनन्दित रहें।डा.कालरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रो.अमला बत्रा बतौर व.अतिथी के रुप में अवस्थित रहीं।
दूसरे सत्र में लीनेस क्लब की अंजना जैन,अनुभा जैन एवं सरिता विजय का स्वागत, सरोज,शिवानी व नेहा ने किया।
उन्होंने श्रीसिद्धा समूह को लीनेस क्लब मे भी कार्य करने हेतु पदभार सौंपे एवं शपथ दिलाई। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन मुस्कान ने किया। गीत संगीत व मस्ती के बाद स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!