जयपुर में आज रह सकता है पानी का संकट:देर रात सूरजपुरा प्लांट से आगे बीसलपुरा की लाइन में हुआ बड़ा लीकेज

जयपुर में आज 5 लाख घरों में पीने का पानी नहीं आएगा। बीसलपुर बांध से जयपुर आ रही पाइप लाइन में देर रात करीब 10:30 बजे बड़ा लीकेज होने से जयपुर पानी आना रूक गया। पीएचईडी के अधिकारियों का कहना है कि इस लीकेज को ठीक करवाने का काम देर रात शुरू करवा दिया है। लेकिन इसके कारण 2 अक्टूबर को जयपुर में पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है।
बीसलपुर परियोजना के अधीक्षक अभियंता शुभांशु दीक्षित ने बताया कि टोडारायसिंह के पास बने सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से करीब 5 किलाेमीटर आगे (जयपुर की तरफ) लाइन में बड़ा लीकेज हुआ है। इस लीकेज के कारण लाइन से पानी लगातार बह रहा है।
लीकेज कैसे हुआ, इसका अभी कोई कारण पता नहीं चल सका है। इसे देखते हुए सूरजपुरा से पानी की सप्लाई को बंद करवा दिया है। रात में ही मेंटेनेंस टीम को मौके पर भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि लीकेज को जल्द से जल्द ठीक करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस समस्या के कारण जयपुर में रविवार को पूरे दिन पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है। अधीक्षक अभियंता बताया कि जिन टंकियों में पानी सप्लाई का पर्याप्त स्टोरेज है उन एरिया में तो पानी की सप्लाई हो सकती है, लेकिन जहां स्टोरेज नहीं है वहां पानी कल आना मुश्किल है।
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध से कुछ ही दूरी पर सूरजपुरा प्लांट बना है, जो जयपुर पानी सप्लाई के लिए सबसे अहम है। यहां 600MLD से ज्यादा पानी फिल्टर करके जयपुर शहर के अलावा ग्रामीण एरिया दूदू, चाकसू, टोडारायसिंह में पानी सप्लाई किया जा रहा है।

Add Comment