जयपुर में करणी सेना अध्यक्ष की हत्या के तीन VIDEO:हॉल में थे 5 लोग; 2 बदमाशों ने फायरिंग की, 15 से ज्यादा गोलियां चलीं

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या और उसके बाद के तीन CCTV फुटेज सामने आए हैं।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या और उसके बाद के तीन CCTV फुटेज सामने आए हैं। पहले फुटेज में बदमाश हत्या करते दिख रहे हैं। दूसरे में घर के बाहर फायरिंग हो रही है। इसमें गोगामेड़ी के गार्ड की तरफ से भी क्रॉस फायरिंग की गई। वहीं, तीसरे फुटेज में दोनों बदमाश हत्या के बाद सड़क पर भागते दिख रहे हैं।
पहला CCTV फुटेज
पहले CCTV फुटेज में नजर आ रहा है कि तीन लोग गोगामेड़ी के साथ हॉल में बैठे थे और एक हॉल में ही खड़ा था। हॉल में बैठकर बात करने के 7 मिनट बाद एक बदमाश सोफे से उठा और गोगामेड़ी के सिर पर शूट किया। गोगामेड़ी के पास सोफे पर नवीन सिंह शक्तावत भी बैठा हुआ था, जो फायर करने वाले दोनों बदमाशों को लेकर आया था।
बदमाशों के फायर करने पर नवीन ने उनको रोकने की कोशिश की तो एक बदमाश ने उस पर भी फायर कर दिया। फायरिंग होते ही हॉल में खड़ा युवक (पर्सनल सिक्योरिटी गार्ड) बाहर भागने लगा तो एक बदमाश ने उसको भी गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की और ताबड़तोड़ 15 से ज्यादा राउंड फायर किए।

पहले CCTV फुटेज में बदमाश गोगामेड़ी और नवीन पर फायरिंग करते दिख रहे हैं।
दूसरा CCTV फुटेज
दूसरे CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कमरे में जब बदमाश लगातार फायर कर रहे थे, उस समय बाहर हथियार लेकर सुखदेव सिंह के सिक्योरिटी गार्ड खड़े थे। बदमाश जब फायरिंग कर बाहर आने लगे तो कोने में खड़े एक गार्ड ने फायर किया। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद कुछ लोग भाग गए। इसके बाद बदमाश भी मौके से फरार हो गए।

दूसरे CCTV फुटेज में फायरिंग करने के बाद घर से बाहर निकलकर भागते दोनों बदमाश।
तीसरा CCTV फुटेज
तीसरे CCTV फुटेज में दोनों बदमाश सड़क पर भागते नजर आ रहे हैं। दोनों बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर पहले एक कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार गाड़ी लेकर भाग निकला। इसके बाद बदमाशों ने एक स्कूटी सवार को रोक लिया। फिर वे स्कूटी लेकर भाग निकले।
पुलिस शुरुआती जांच में मान रही है कि दोनों बदमाशों ने नवीन को सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के लिए मोहरा बनाया। सुखदेव गोगामेड़ी से मिलने के बहाने नवीन को साथ लेकर दोनों बदमाश पहुंचे थे।

तीसरे CCTV फुटेज में दोनों बदमाश सड़क पर भागते हुए कार को रोकते दिख रहे हैं।
बदमाशों ने वारदात से पहले पी थी शराब
घर के बाहर खड़ी बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी में पुलिस को एक बैग, शराब की बोतल और खाली ग्लास मिले हैं। FSL टीम की मदद से फायरिंग वाली जगह से सबूत जुटाए गए हैं। पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए स्कॉर्पियो को लॉक कर खड़ा कर दिया है।
ये भी पढ़ें…
करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या, VIDEO: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, एक बदमाश भी मारा गया

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।












Add Comment