जयपुर में कल से 29 रुपए किलो मिलेगा चावल:अच्छी क्वालिटी का साबूत चावल मिलेगा, अधिकतम 20 किलोग्राम ही ले सकेंगे
जयपुर

केंद्र सरकार जनता को आटा, दाल, टमाटम, प्याज के बाद अब चावल भी रियायती दरों पर देने जा रही है। इसकी शुरुआत कल से जयपुर में की जाएगी। जयपुर में 5-7 वैन लगाकर इसकी बिक्री शुरू होगी। ये शुरुआत कल शाम को 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से की जाएगी।
एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया- अच्छी क्वालिटी का साबूत चावल 29 रुपए किलोग्राम में लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा। वर्तमान में इस तरह का चावल बाजार में 38 से 40 रुपए किलोग्राम मिल रहा है। चावल 5 और 10 किलोग्राम पैक में होंगे। एक व्यक्ति को अधिकतम 20 किलोग्राम चावल दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 6 फरवरी को इसकी शुरुआत की जाएगी।
भूरिया ने बताया- वर्तमान में केन्द्र सरकार की ओर से रियायती दर पर आटा और चना दाल उपलब्ध करवाई जा रही है। आटा अभी 27.50 रुपए प्रति किलोग्राम, जबकि चना दाल 60 रुपए किलो प्रतिग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है।
टमाटर, प्याज की भी बिक्री
इससे पहले केन्द्र और राज्य सरकार ने टमाटर और प्याज के दाम 150 रुपए किलो से ऊपर जाने पर रियायती दर पर इनकी बिक्री शुरुआत की थी। इसके लिए जयपुर शहर के अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों में अलग-अलग जगह मोबाइल काउंटर लगाए गए थे।
Add Comment