जयपुर में जीजा ने साले का मर्डर किया:प्रॉपर्टी कारोबार में लेन-देन को लेकर विवाद, शराब पार्टी के बाद गला दबाया
जयपुर में जीजा ने अपने साले का गला दबाकर हत्या कर दी। कार में पहले शराब पार्टी हुई, उसके बाद पैसे के लेन-देन का विवाद हुआ। साले की लाश कार में ही छोड़कर जीजा फरार हो गया।
जयपुर की रामनगरिया पुलिस को शनिवार सुबह कार में उसकी लाश मिली थी। शनिवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें मौत का कारण गला दबाना सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। शनिवार देर रात जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया था।
पत्नी के साथ राजूलाल मीणा। शुक्रवार दोपहर शराब पार्टी के दौरान राजूलाल और उसके जीजा दिनेश मीणा के बीच विवाद हुआ था। शनिवार सुबह पुलिस को राजूलाल मीणा की लाश उसी की कार में मिली।
DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि हत्या के मामले में दिनेश मीणा (44) निवासी बीलवा, शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने साले राजूलाल मीणा (34) निवासी गोनेर रोड हाल सेक्टर-26 प्रताप नगर का मर्डर किया है। जीजा-साले प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं। जीजा दिनेश प्रॉपर्टी कारोबार के एक लाख रुपए साले राजू से मांगता था। शुक्रवार दोपहर को दोनों ने महल रोड पर कार में शराब पार्टी की। इस दौरान साले-जीजा में रुपयों की बात को लेकर विवाद हो गया।
प्रॉपर्टी कारोबारी राजूलाल मीणा अपने बच्चों के साथ। राजूलाल की गला दबाकर उसी के जीजा ने मार डाला। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है।
कार में शव छोड़कर भागा
SHO रामनगरिया राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। गुस्से में दिनेश ने राजू का गला दबा दिया। राजू की हत्या के बाद कार में लाश छोड़कर दिनेश मौके से फरार हो गया। शनिवार सुबह तलाशते हुए पहुंचे परिजनों को अक्षय पात्र चौराहे पर राजू कार में मिला। परिजनों ने उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार में गला दबाकर राजूलाल की हत्या के बाद कार को रोड किनारे खड़ी कर जीजा दिनेश फरार हो गया। सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई है।
पुलिस का दावा- जीजा ने हत्या करना कबूल किया
DCP (ईस्ट) डॉ. राजीव पचार ने बताया कि रामनगरिया पुलिस ने शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की जानकारी सामने आई। पुलिस ने तुरंत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। ASI गंगासहाय और कॉन्स्टेबल राजेश चौधरी को तुरंत हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए लगाया गया।
जांच में पता चला कि शुक्रवार दोपहर से ही जीजा दिनेश और साले राजू की शराब पार्टी चल रही थी। संदिग्ध मानकर दिनेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। डॉ. राजीव ने दावा किया कि दिनेश ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। साले को मारने के बाद दिनेश गांव चला गया। इसके साडू भाई के सवामणी प्रोग्राम में देवताओं को भोग लगाया। जीमण में परोसगारी कर प्रोग्राम खत्म होने पर घर जाकर सो गया।
प्रॉपर्टी कारोबारी जीजा दिनेश। आरोप है कि शराब पार्टी के बाद दिनेश ने गला दबाकर राजू की हत्या कर दी। पुलिस की मानें तो एक लाख रुपए के लेन-देन में यह हत्या हुई है।
कार से हेलमेट लेने गया
रात को सोते-सोते अचानक उसकी नींद खुल गई। उसे याद आया कि साले की लाश के साथ ही कार की डिग्गी में उसका हेलमेट रखा है। पुलिस को हेलमेट मिला, तो वह पकड़ा जाएगा। पुलिस से बचने के लिए शातिराना तरीका अपनाया। मोबाइल को घर पर छोड़कर वापस पहुंचा। अपनी स्कूटी दूर खड़ी कर कार के पास गया। कार में राजूलाल की लाश पड़ी थी। डिग्गी खोलकर उसमें से अपना हेलमेट निकालकर वापस घर आकर सो गया।
प्रॉपर्टी कारोबारी राजूलाल की रिश्तेदारी में रात को भोजन-प्रसादी का प्रोग्राम था। जीजा दिनेश उसकी हत्या के बाद प्रोग्राम में जीमण में परोसगारी करने लगा।
लोगों के उड़ गए होश
जीजा-साले एक-दूसरे से करीब 3 KM दूर रहते हैं। पिछले 10 साल से दोनों साथ मिलकर प्रॉपर्टी कारोबार कर रहे थे। राजूलाल के दो बेटे व एक बेटी है। राजू के छोटे भाई की पत्नी वर्तमान में ग्राम पंचायत बड़ी के पास की सरपंच है। राजूलाल की हत्या के मामले में पुलिस शनिवार को जीजा को उठा ले गई। जीजा के राजू की हत्या को लेकर लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। स्थानीय लोग अंतिम संस्कार में भी जीजा दिनेश की बात कर रहे थे। लोगों का कहना था कि दिनेश को छुड़ाकर लाएंगे। रात को वह प्रोग्राम में थे। उनका कोई कसूर नहीं है। पुलिस दिनेश को फंसा रही है। इसके बाद दिनेश के साले की हत्या का कबूल करने का पता चलने पर लोगों के होश उड़ गए।
रामनगरिया पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो उसने साले राजूलाल की हत्या करना स्वीकार कर लिया। ऐसा पुलिस दावा कर रही है
Add Comment