NATIONAL NEWS

जयपुर में जुटेंगे देश-दुनिया के नामी काडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की नेशनल कॉन्फ्रेंस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में जुटेंगे देश-दुनिया के नामी काडियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की नेशनल कॉन्फ्रेंस

जयपुर: देश-दुनिया के नामी काडियोलॉजिस्ट जयपुर में एकत्र होंगे.मौका होगा कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की नेशनल कॉन्फ्रेंस का, जिसका शुभारम्भ 30 सितम्बर को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे.दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में “कार्डिक प्रिवेशन” पर विशेष फोकस रहेगा.जिसमें हृदय रोग से बचाव पर देशभर के नामी विशेषज्ञ चर्चा करेंगे.इस दौरान एक विशेष सेंशन में समाज के विभिन्न प्रबुद्धजनों को भी जागरूक किया जाएगा. 

साइलेंट किलर बनता दिल का “दर्द” !:
-भारत समेत कई देशों में दिल की बीमारी मौतों का नंबर एक कारण
-7.9 मिलियन से अधिक लोग कार्डियो-वैस्कुलर से गंवाते है जान
-भारत के आंकड़ों पर गौर फरमाए तो 2016 में 21,914 लोगों ने हार्ट अटैक के कारण जान गंवाई
-2017 में 23,249, 2018 में 25,764 और 2019 में 28,005 लोगों हार्ट अटैक के चलते मौत का ग्रास बने
-ये तो सिर्फ बड़े अस्पतालों का डेटा है, लेकिन यदि चिकित्सकों की माने तो हालात और भी है भयावह
-चिकित्सकों के मुताबिक हार्ट अटैक के 50 फीसदी केस में तो मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते
-जो 50 फीसदी अस्पताल पहुंचते है,उनमें से भी 50 फीसदी एक घंटे का गोल्डन पीरियड भी नहीं निकाल पाते
-कोरोना के बाद राजस्थान समेत देशभर में बढ़े “कार्डियक अरेस्ट” के केस, तो चिकित्सक भी चिंतित
-कार्डियक अरेस्ट के मामलों को देखते हुए चिकित्सकों ने अब “कार्डिक प्रिवेशन” पर फोकस किया शुरू

जयपुर में जुटेंगे देश-दुनिया के 700 से अधिक कार्डियोलॉजिस्ट:
-कार्डियोलॉजी सोसायटी ऑफ इंडिया की नेशनल कॉन्फ्रेंस
-कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ. एस.एम. शर्मा ने दी जानकारी
-30 सितम्बर को कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
-जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. समीन शर्मा होंगे शामिल
-आयोजन सचिव डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि दो दिवसीय कांफ्रेस में रहेगा फोकस
-अब हृदय रोग के इलाज के साथ ही इससे बचाव को लेकर भी होगा मंथन
-कांफ्रेस के विभिन्न सत्रों में हृदय रोगों से संबंधित नए शोधों पर पत्रवाचन,
-स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज, हार्ट फैलियर, कोलेस्ट्रोल रिस्क, रूमेटिक हार्ट डिजीज,
सीएडी, आरएचडी  समेत कई ज्वलंत मुद्दों पर होंगे व्याख्यान

चार इंटरनेशनल फैकल्टी भी होगी शामिल:
-जॉइंट आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. दिनेश गौतम ने दी जानकारी
-कॉन्फ्रेंस में यूके से प्रो. नील पोल्टर,न्यूयॉर्क से प्रो.रॉबर्ट एस.रोजेंसन,
-स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रो.पीसी डीडवानिया,यूएसए से प्रो.संजीव गुप्ता होंगे शामिल
-कांफ्रेस के एक दिन पहले 29 सितम्बर को साइक्लोथॉन का भी होगा आयोजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!