जयपुर में पंचर वाले की धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा:बाइक टावर में हवा भरवाने आया था कस्टमर, रुपयों को लेकर हुई कहासुनी
जयपुर में छोटी-सी बात पर बड़ी धमकी देने का मामला सामने आया है। पंचर दुकान पर हवा भरवाने गए बाइक सवार को धमकी दी गई। रुपयों को लेकर विवाद होने पर दुकानदार ने अंजाम उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली। पीड़ित की शिकायत पर अशोक नगर थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार को थाने लेकर आई। पूछताछ में आरोपी दुकानदार ने इस प्रकार की कोई धमकी देने की बात से मना किया। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया है।SHO विक्रम सिंह ने बताया कि बगड़िया भवन के पास पांच बत्ती निवासी आमीन की पंचर की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब 2:30 बजे उसकी दुकान पर टोंक रोड निवासी शुभम बाइक लेकर पहुंचा। टायर में हवा भरने के बाद दुकानदार अमीन ने 20 रुपए मांगे। शुभम ने बाइक टायर में हवा के 10 रुपए लगने की बात कही। अमीन ने 10 रुपए लेने से मना कर दिया। रुपए को दोनों के बीच कहासुनी हो गई।दुकानदार आमीन बोला- अभी उदयपुर वाला मामला ठंडा नहीं हुआ है। उसकी अंजाम भी उदयपुर जैसा होने की धमकी दे डाली। धमकी सुनकर शुभम तुरंत थाने पहुंचा। आरोपी दुकानदार के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस तुरंत कार्रवाई कर दुकानदार आमीन को थाने लेकर आई। पूछताछ करने पर आरोपी ने किसी प्रकार की धमकी देने से मना किया। पुलिस ने आरोपी आमीन को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है
Add Comment