NATIONAL NEWS

जयपुर में पतंग उड़ा रहा बच्चा छत से गिरा, मौत:मांझे से बुजुर्ग का गला कटा; जयपुर समेत कई शहरों में गूंजा ‘वो काटा’; दान-पुण्य का दौर भी चला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में पतंग उड़ा रहा बच्चा छत से गिरा, मौत:मांझे से बुजुर्ग का गला कटा; जयपुर समेत कई शहरों में गूंजा ‘वो काटा’; दान-पुण्य का दौर भी चला

चाइनीज मांझे से बुजुर्ग का गला कट गया। गर्दन पर 15 टांके आए हैं। - Dainik Bhaskar

चाइनीज मांझे से बुजुर्ग का गला कट गया। गर्दन पर 15 टांके आए हैं।

राजस्थान के अलग-अलग शहरों में सोमवार को भी मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया। जयपुर सहित कई शहरों में सुबह से पतंगबाजी होती रही और ‘वो काटा’ की गूंज रही। इसके साथ ही दान-पुण्य का दौर भी चला। तीर्थराज पुष्कर के ब्रह्म सरोवर में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। सरोवर के घाटों पर श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान और उपनयन का दौर भी चला।

पतंगबाजी के दौरान जयपुर में एक बच्चे की मौत हो गई। तूंगा प्रेमपुरा भटेरी निवासी 13 साल का रिंकू शर्मा शाम करीब 6 बजे पतंग उड़ाते वक्त छत से गिर गया। हादसे के बाद परिजन रिंकू शर्मा को एसएमएस लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर, चाइनीज मांझे से बहुत-से लाेग जख्मी भी हो गए। बूंदी में रविवार शाम बाइक पर जा रहे नटावा निवासी रामलाल मीणा उर्फ कल्लू जमादार (62) का मांझे से गला कट गया। मांझे ने गले को चीरते हुए नस (खून की नली) को काट दिया। बुजुर्ग का एक घंटे तक ऑपरेशन चला, 15 टांके आए। भीलवाड़ा में बाइक सवार बड़लियास निवासी बाबूलाल पिता तेजमल खटीक का गला मांझे से कट गया और गंभीर घाव हो गया। अत्यधिक खून बह जाने से उसे ब्लड भी चढ़ाना पड़ा। वहीं, रविवार और सोमवार को कुल 82 लोग घायल हो गए।

गरीबों को दान कर लोगों ने कमाया पुण्य
ग्रहों के राजा सूर्य देव रविवार मध्य रात्रि 2:44 बजे मकर राशि में प्रवेश कर गए। इसलिए मकर संक्रांति का पुण्यकाल सोमवार को रहा। मकर संक्रांति पर रवि योग, कुमार योग, शतभिषा नक्षत्र और वरियान योग का खास संयोग बना। गोशालाओं में संकल्प सेवा दिवस मनाया गया। शाम काे सूर्यास्त यानी 5:50 बजे तक पुण्यकाल रहा। लोगों ने गायों को हरा चारा और गुड़ खिलाने के साथ ही उन्हें गोद भी लिया।

शास्त्राें में 14 वस्तुएं दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र, तेल की बनी चीजें, पुस्तकें, तिल के लड्डू, फीणी, गजक, रेवड़ी, फल और भाेजन दान कर लोगों ने पुण्य कमाया। यही नहीं, कबूतर और पक्षियों को चुग्गा भी डाला।

प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पतंगबाजी, दान पुण्य और तीर्थ स्थलों पर स्नान की फोटोज…

जयपुर में आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी का सोमवार को पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद नए पीत वस्त्र और विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाई गई।

जयपुर में आराध्यदेव गोविंददेवजी मंदिर में ठाकुरजी का सोमवार को पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद नए पीत वस्त्र और विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाई गई।

पुष्‍कर के ब्रह्म सरोवर में महास्नान के साथ ही लोगों ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया।

पुष्‍कर के ब्रह्म सरोवर में महास्नान के साथ ही लोगों ने सूर्य को अर्घ्य भी दिया।

श्रद्धालुओं का सोमवार को सुबह से ही पुष्कर के सरोवर पहुंचने का सिलसिला रहा। लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यहां स्नान भी किया।

श्रद्धालुओं का सोमवार को सुबह से ही पुष्कर के सरोवर पहुंचने का सिलसिला रहा। लोगों ने सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यहां स्नान भी किया।

लोगों ने पुष्‍कर के ब्रह्म सरोवर के घाट पर तर्पण और पिंडदान भी किया।

लोगों ने पुष्‍कर के ब्रह्म सरोवर के घाट पर तर्पण और पिंडदान भी किया।

भीलवाड़ा में मकर संक्रांति पर पोस्ट ऑफिस के सामने संकटमोचन हनुमान मंदिर में पतंगों से आकर्षक झांकी सजाई गई।

भीलवाड़ा में मकर संक्रांति पर पोस्ट ऑफिस के सामने संकटमोचन हनुमान मंदिर में पतंगों से आकर्षक झांकी सजाई गई।

भीलवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बड़लियास निवासी बाबूलाल खटीक का गला कट गया। उसकी गर्दन पर गंभीर घाव आए है।

भीलवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बड़लियास निवासी बाबूलाल खटीक का गला कट गया। उसकी गर्दन पर गंभीर घाव आए है।

बूंदी में नटावा निवासी रामलाल मीणा उर्फ कल्लू जमादार (62) अपने गांव लौटते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे गर्दन बुरी तरह कट गई।

बूंदी में नटावा निवासी रामलाल मीणा उर्फ कल्लू जमादार (62) अपने गांव लौटते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे गर्दन बुरी तरह कट गई।

नाहरगढ़ से जयपुर शहर की आतिशबाजी का नजारा। त्रिपोलिया बाजार में ईसरलाट मीनार रोशनी में नहाई दिखी।

नाहरगढ़ से जयपुर शहर की आतिशबाजी का नजारा। त्रिपोलिया बाजार में ईसरलाट मीनार रोशनी में नहाई दिखी।

जयपुर में आतिशबाजी का नजारा।

जयपुर में आतिशबाजी का नजारा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!