जयपुर में बीच सड़क पर कार से स्टंट, VIDEO:कमिश्नरेट के पास चौराहे पर स्पीड में गाड़ी को 3 बार घुमाया, वीडियो बनाने लगे तो भागा
जयपुर
जयपुर शहर में कई कार और बाइक राइडर शहर में ट्रैफिक नियमों का मजाक बना रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार सुबह देखने को मिला, जहां एक कार ड्राइवर बीच सड़क पर स्टंट करता हुआ नजर आया।
मामला बुधवार को सुबह 7 बजे शहर के कमिश्नरेट ऑफिस चौराहे का है। कमिश्नरेट ऑफिस से 50 मीटर की दूरी पर ही कार ड्राइवर चौराहे पर स्टंट दिखाते हुए कार को घुमाने लगा। इस पर जब उसका वीडियो बनाने लगे तो वह फरार हो गया।
बीच चौराहे पर तीन बार कार को स्पीड में घुमाया
इस पूरे मामले का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कार ड्राइवर बीच चौराहे पर स्पीड से कार लेकर आता है। इसके बाद 3 बार कार घुमाते हुए स्टंट करता है। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ बाइक और कार सवार अपने वाहनों को वहीं रोक देते हैं।
कार ड्राइवर की इस हरकत को देख भीड़ जमा हो जाती है और इसका वीडियो बनाने लग जाती है। जैसे ही इसकी भनक कार ड्राइवर को लगती है तो वह स्पीड में कार को घुमाते हुए अजमेरी पुलिया की तरफ भाग जाता है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार में दो से तीन युवक और भी थे।
लोग कार ड्राइवर का वीडियो बनाने लगे तो वह मौके से फरार हो गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बनाया वीडियो
यह वीडियो एक सीआई ने बनाया है, उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर वीडियो दिया और कहा कि ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने वालों को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए। किस तरह से लोग सड़क पर सिग्नल होने के बाद पुलिस की ट्रैफिक लाइट्स का मजाक बना रहे हैं। कैसे खुद के साथ-साथ दूसरों की जान की परवाह नहीं करते हुए कार सड़कों पर चला रहे हैं। अगर इस दौरान कोई वाहन या राहगीर कार की चपेट में आ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह कार ड्राइवर काफी समय से इस चौराहे पर कार को गोल-गोल घुमा रहा था। पहले तो लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया, लेकिन कुछ देर बाद लोग समझ गए की बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रीन सिग्नल होने के बाद भी लोग अपने वाहन वहां से नहीं निकाल पाए।
टीआई साउथ को जांच के दिए आदेश
डीसीपी ट्रैफिक लक्ष्मण दास ने बताया कि बीच सड़क पर स्टंटबाजी करने की जानकारी मिलने के बाद में ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) साउथ को इस मामले की जांच के लिए कहा गया है। टीआई साउथ अभय कमांड सेंटर और चौराहे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से कार की पहचान कर रहे हैं। कार की पहचान होने के बाद कार ड्राइवर को डिटेन कर लिया जाएगा।
Add Comment