NATIONAL NEWS

जयपुर में लॉरेंस-अनुराधा-रोहित के नाम से मांगे 1 करोड़ रुपए:बिजनेसमैन को धमकाया- तेरी सुपारी मिली, रुपए दे नहीं तो खुद मरने की सोचने लगेगा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर में लॉरेंस-अनुराधा-रोहित के नाम से मांगे 1 करोड़ रुपए:बिजनेसमैन को धमकाया- तेरी सुपारी मिली, रुपए दे नहीं तो खुद मरने की सोचने लगेगा

जयपुर

जयपुर में लॉरेंस विश्नोई, अनुराधा, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और सम्पत नेहरा जैसे गैंगस्टर्स के नाम पर बिजनेसमैन से 1 करोड़ रुपए मांगने का मामला सामने आया है। वॉट्सऐप कॉल पर बदमाश ने धमकाया- तेरी हत्या के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी मिली है। 1 करोड़ की व्यवस्था कर ले। नहीं तो तू खुद मरने की सोचने को मजबूर हो जाएगा। पीड़ित बिजनेसमैन ने चित्रकूट नगर थाने में मोबाइल नंबरों के आधार पर FIR दर्ज करवाई है।

पुलिस ने बताया- राजीयासर (गंगानगर) के रहने वाले बुद्धराम उर्फ भवानी शंकर (31) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो फिलहाल जयपुर के चित्रकूट नगर के टैगोर नगर में रहते हैं। एक वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं। शिकायत में बताया- 27 जून दोपहर 2:02 बजे उसके मोबाइल पर अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा- वॉट्सऐप कॉल करता हूं, फोन उठा लेना।

तेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश
तीन मिनट बाद वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम विष्णु बताया। कहा- तुम्हारे खिलाफ जो मुकदमा है, उस मुकदमे में राजीनामा करवा दूंगा। उसके खिलाफ साजिश करने वालों के नाम बताकर मेन प्लानिंग करने वाले संजीव कुमार के बारे में बताया। एक पुलिस अफसर का नाम लेकर षडयंत्र में शामिल होना बताया। कहा- मुझसे अकेले में मिलना है। हम सबको तुझे मारने और हाथ-पैर तोड़ने के लिए रुपए मिले हैं। मैं तेरे ऑफिस में आकर मिलता हूं।

25 लाख की मिली है सुपारी
28 जून को रात 11:58 बजे दोबारा कॉल आया। धमकाते हुए कहा- तुझे मारने और तेरे ऑफिस तोड़ने के लिए संजीव कुमार ने 25 लाख रुपए दिए हैं। तुझे तेरी जान बचानी है तो जल्दी से अकेले में मिल। ऐसा नहीं हो जाए कि तू खुद सोचने को मजबूर हो जाए कि जीने की बजाय उससे अच्छा तो मेरी जान ही चली जाए।

बड़े-बड़े गैंगस्टर है गैंग के सदस्य
बदमाश ने कहा- तू जल्दी से रकम का इंतजाम कर ले। हमारी गैंग बहुत बड़ी है। तू जानता नहीं कि मैं किस गैंग की बात कर रहा हूं। मैं बता देता हूं कि तू डरना मत। लॉरेंस विश्नोई, आनंदपाल, काला जठेरी, अनुराधा, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड, सम्पत भाई ये सभी हमारी गैंग के सदस्य हैं।

1 करोड़ रुपए की मांगी रंगदारी
बदमाश ने कहा- इनका फोन आते ही सामने वाला यह सोचता है कि या तो जान जाएगी। इन लोगों ने जो मांगा है, वो देना पड़ेगा। फिर बदमाश ने गैंगस्टर्स के नाम पर 1 करोड़ रुपए की डिमांड की। पीड़ित ने बताया- बदमाश खुद को राजस्थान सरकार का सदस्य बताता है। कभी राजस्थान सीआईडी का सदस्य बताता है। धमकी दी- तू वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्ट है तो तुझे इतने रुपए तो देने पड़ेंगे। अब तेरी इच्छा है कि तो रुपए दे या फिर अपनी जान दें।

कई बार मैसेज कर कॉल करने का बनाया दबाव
पीड़ित बुद्धराम ने बताया- धमकी देकर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के बाद लगातार उसका और उसके परिवार का पीछा किया जा रहा है। धमकी भरे कॉल करने के कारण अनजान मोबाइल नंबर उठाने बंद कर दिए। 17 जुलाई से उसके वॉट्सऐप पर लगातार मैसेज किए जा रहे हैं। वॉट्सऐप मैसेज में लिखा जा रहा है कि मुझे कॉल कर। लगातार मिल रहे धमकी भरे मैसेज से परिवार में डर का माहौल पैदा हो गया है।

धमकी भरे मैसेज डिलीट किए
वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज करने के बाद डिलीट कर देते थे। डर के मारे पीड़ित बिजनेसमैन ने कॉल तक उठाना बंद कर दिया। 1 अगस्त को लास्ट वॉट्सऐप कॉल पर मैसेज कर धमकाया गया। लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर चित्रकूट थाने में जाकर पीड़ित ने 3 अगस्त को मामला दर्ज कराया।

रंजिश को लेकर हायर किए
पुलिस सूत्रों की माने तो बिजनेसमैन से प्लानिंग के तहत एक करोड़ की रंगदारी मांगने के लिए बदमाशों को हायर किया गया। रुपए नहीं देने पर ऑफिस में तोड़फोड़ और हाथ पैर तोड़ने के साथ ही जान से मारने तक का ऑर्डर दिया गया था।

चित्रकूट थाने के एसएचओ ने बताया- ऐसा कोई बड़ा मामला नहीं है। मामला आपसी रंजिश को लेकर है। शिकायत पर एफ आई आर दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!