
सिंधीकैम्प इलाके में घर के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की।
जयपुर में एक कैफे मालिक की 3 कारों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। डंडे-सरिए लेकर आए बदमाशों ने कार में तोड़फोड़ की। महज 1 मिनट में कारों को क्षतिग्रस्त कर 6 बदमाश दो बाइक पर बैठकर फरार हो गए। घटना मौके पर लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित ने सिंधी कैम्प थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
ASI राजेन्द्र सिंह ने बताया- शिव मार्ग बनीपार्क निवासी अक्शुण वशिष्ठ (28) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जो बनीपार्क में एक कैफे चलाते हैं। 29 दिसम्बर की रात उनके परिवार की तीनों कार घर के बाहर खड़ी थीं। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दो बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश आए। हाथों में सरिए-डंडे से लैस बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कारों पर ताबड़तोड़ वार किए। शीशे तोड़ने के साथ ही कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कारों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। शीशे टूटने की आवाज होने पर लोगों ने घर से बाहर आकर देखा। तब घटना का पता चला।

घर के बाहर खड़ी कारों में बदमाशों ने तोड़फोड़ की।
CCTV फुटेज में कैद हुई करतूत
बदमाशों ने कारों के आगे-पीछे और साइड के शीशे तोड़ दिए। साथ ही बॉडी पर कई वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। महज 1 मिनट में तीनों कारों में तोड़फोड़ कर बदमाश दौड़ते हुए वापस गली के नुक्कड़ पर पहुंचकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

छह बदमाशों ने हमला किया। कारों में जमकर तोड़फोड़ की।
आपसी रंजिश के चलते की तोड़फोड़
पीड़ित अक्शुण वशिष्ठ का कहना है कि मुझे शक है कि हमारी गाड़ियों में आपसी रंजिश के चलते तोड़फोड़ की है। आयुष आकड, करन लेकवानी, सीमा अग्रवाल और सुरेश शर्मा पर शक है कि उन्होंने किसी से कारों में तोड़फोड़ करवा सकते है।
Add Comment