जयपुर में 60 लाख के गहने लूटने वाले गिरफ्तार:एयरपोर्ट से शुरु किया कोरियर बॉय का पीछा, 100 से अधिक CCTV फुटेजों से बदमाशों को पकड़ा

बजाज नगर थाना पुलिस ने कोरियर बॉय से 60 लाख की गहने-डायमंड लूट मामले में 4 बदमाशों को अरेस्ट किया।
जयपुर में कोरियर बॉय से 60 लाख के गहने-डायमंड लूट का खुलासा हो गया है। प्री-प्लान के तहत रेकी कर लूट की वारदात करने वाले 4 बदमाशों को बजाज नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों को 100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगालने के बाद पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया माल बरामद कर लिया है। मामले में फरार साथी बदमाश की तलाश की जा रही है।
DCP (ईस्ट) ज्ञानचद यादव ने बताया- लूट के मामले में बदमाश चेतराम गुर्जर (36) पुत्र मिश्री लाल निवासी बामनवास गंगापुरा सिटी, रामकेश गुर्जर (27) पुत्र कानजी निवासी लालसोट दौसा, लेखराज गुर्जर (23) पुत्र रामभरोजी निवासी लालसोट दौसा और सागर मीणा (25) पुत्र उदय सिंह मीणा निवासी बामनवास गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया है। फरार साथी बदमाश लेखराज बैरवा उर्फ फौजी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कोरियर बॉय से लूटे गए 60 लाख के गहने-डायमंड बरामद कर लिए है। पुलिस टीम ने 100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगालने के बाद बदमाशों को चिन्हित कर पकड़ा है।
पूर्व वर्कर ने बनाया था प्लान
DCP यादव ने बताया कि आरोपी सागर मीणा पहले कोरियर कंपनी में जॉब कर चुका है। उसको एयरपोर्ट से आने वाले कोरियर डिलीवरी के बारे में पूरी जानकारी थी। उसने प्लान बनाकर अपने चार साथियों को लूट की वारदात में शामिल किया। प्री-प्लान के तहत रैकी के बाद कोरियर बॉय से लूट की वारदात की।
वारदात कर कच्चे रास्तों से भागे
3 जनवरी को सुबह कोरियर बॉय एयरपोर्ट पर गहने-डायमंड का पार्सल लेने पहुंचा था। एयरपोर्ट के पास कार में बैठे बदमाश पहले से कोरियर बॉय का इंतजार कर रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे पार्सल लेकर स्कूटी से रवाना हुए कोरियर बॉय के पीछे बदमाशों ने अपनी कार लगा दी। गोपालपुरा पुलिया से नीचे उतरते समय कार को आगे लगाकर कोरियर बॉय से 60 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के गहने और डायमंड का पार्सल लूटकर बदमाश फरार हो गए। वारदात से पहले ही बदमाशों ने भागने के लिए कच्चे रास्तों का चुनाव कर रखा था।
कार के टैटू से मिला क्लू
लूट की सूचना पर पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। बदमाशों को ट्रेस करने के लिए कार के रुट के CCTV को खंगाला गया। कार पर लगे टैटू को लेकर पुलिस को क्लू हाथ लगा। टैटू से कार की पहचान आसान हो गई। 100 से अधिक CCTV फुटेजों को खंगालते हुए लुटेरों को ढूंढते पुलिस दौसा के मण्डावरी लालसोट जा पहुंची। लोकल पुलिस से मदद लेने पर बामनवास निवासी चेतराम गुर्जर की कार होने का पता चला। पता चला कि वह पिछले 14-15 दिन से घर नहीं आया है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर तुंगा इलाके में साथी लुटेरों के साथ कार में घूमते रविवार देर रात पुलिस ने धर-दबोचा।
Add Comment