
जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले खेल परिषद ने एक्शन लिया है। करोड़ों रुपए के बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के ऑफिस और सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम को कब्जे में लिया जा रहा है। खेल परिषद के सचिव सोहनलाल ने बताया- RCA का SMS स्टेडियम को लेकर किया गया एमओयू समाप्त हो गया है। ऐसे में खेल विभाग से मिले निर्देश के बाद शुक्रवार को SMS स्टेडियम में आरसीए द्वारा इस्तेमाल की जा रही बिल्डिंग और स्टेडियम पर कब्जा लिया जा रहा है।
खेल परिषद के सचिव सोहनलाल ने कहा- आरसीए द्वारा सालों से बकाया चल रहे 40 करोड़ रुपए का भुगतान भी नहीं किया गया। इसमें 3 करोड़ 50 लाख रुपए बिजली के बिल और 5 करोड़ रुपए स्टेडियम की मेंटेनेंस के भी शामिल हैं। बाकी पिछले लंबे सालों से बकाया चल रहे हैं। इसको लेकर लंबे वक्त से नोटिस दिए जा रहे थे। इनका कोई जवाब नहीं दिया गया। मैं खुद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी से इस मुद्दे पर बैठकर बात कर चुका हूं। उनका सकारात्मक रुख नहीं दिखा। इसके बाद भी हमने नोटिस देकर बकाया जमा करने की मांग रखी। जब इस पर भी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सुस्त रवैया रख। आज हमने सवाई मानसिंह स्टेडियम, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस, राजस्थान क्रिकेट अकादमी और होटल पर कब्जे की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा- सरकार बदलने के बाद जल्दबाजी में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर कार्रवाई की जा रही है। हमें अपना पक्ष रखने के लिए सिर्फ दो दिन का वक्त दिया गया। हम इस मामले को लेकर कोर्ट में अपील करेंगे।

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफिस में RCA पधाधिकारियो से बातचीत करते खेल परिषद के सचिव सोहनलाल चौधरी (सफेद शर्ट में)।
पिच पर पहुंचे खिलाड़ियों पर आपत्ति जताई
वहीं, खेल परिषद की कार्रवाई के दौरान क्रिकेट के अलावा अन्य खेल के खिलाड़ी भी एसएमएस स्टेडियम में बनी पिच पर पहुंच गए। इस पर आपत्ति जताते हुए RCA के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा- राजस्थान राज्य खेल परिषद नियमों के तहत हम पर कार्रवाई कर रही है। यह ठीक है। मैं चाहता हूं कि राजस्थान में आईपीएल मैच का आयोजन हो। लेकिन खेल परिषद ने जिन खिलाड़ियों को क्रिकेट ग्राउंड पर भेजा है, उन्हें हटाया जाना चाहिए। ताकि क्रिकेट ग्राउंड और पिच को ज्यादा नुकसान ना हो। भविष्य में जयपुर में आईपीएल मैच का आयोजन हो सके। चाहे यह आयोजन राज्य सरकार ही क्यों न करवाए।

एसएमएस स्टेडियम में बने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस में कार्रवाई करने पहुंची टीम।
22 फरवरी को एमओयू खत्म
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और खेल परिषद के बीच स्टेडियम को लेकर हुआ एमओयू 22 फरवरी को खत्म हो गया था। इसके बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने खेल परिषद से MOU की समय अवधि आगे बढ़ाने की मांग की थी। खेल परिषद ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की समय अवधि को आगे नहीं बढ़ाते हुए शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम और RCA एकेडमी को कब्जे में लिया जा रहा है।

एसएमएस स्टेडियम पहुंचे खेल परिषद के अधिकारी।
जयपुर में खेले जाने हैं आईपीएल के तीन मैच
राजस्थान में इस साल भी IPL के तीन मैच होंगे। बीसीसीआई ने पहले फेज का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें तीन मुकाबले जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होंगे। इनमें पहला मैच 24 मार्च, दूसरा मैच 28 मार्च और तीसरा मैच 6 अप्रैल को होगा।
Add Comment