NATIONAL NEWS

जयपुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो ड्राइवर ने किया रेप:ट्रेन छूटी तो पति को स्टेशन पर छोड़कर खाना लाने गई थी महिला

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर रेलवे स्टेशन के पास ऑटो ड्राइवर ने किया रेप:ट्रेन छूटी तो पति को स्टेशन पर छोड़कर खाना लाने गई थी महिला

जयपुर के सबसे बिजी रेलवे स्टेशन पर 35 साल की महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। महिला के साथ ऑटो ड्राइवर ने ही घटना को अंजाम दिया। गैंगरेप जीआरपी थाने से महज 500 मीटर दूर किया गया। बुधवार रात 11 बजे हुई इस घटना की जांच एसीबी जीआरपी किशन सिंह कर रहे हैं। गुरुवार को महिला के बयान लिए गए। महिला ने बताया कि एक ऑटो चालक और उसके साथियों ने उसके साथ रेप किया। 5 हजार रुपए भी लूट लिए। महिला किसी तरह जीआरपी थाने पहुंची।

रिपोर्ट में बताया कि महिला करणी बिहार इलाके की रहने वाली है। पति जयपुर में ही प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। दोनों बुधवार रात त्रिपुरा जा रहे थे। लेट पहुंचे तो ट्रेन छूट गई। पति-पत्नी दोनों रेलवे स्टेशन पर ही बैठ गए। पति के हाथ में फ्रैक्चर था, इसलिए पत्नी खाना लेने के लिए स्टेशन से बाहर निकल गई। जो अजमेर रोड की तरफ जाने लगी। इस दौरान एक ऑटो ड्राइवर छेड़छाड़ करते हुए निकला। जिसे सुनकर महिला आगे चली गई। महिला रेलवे स्टेशन की दीवार के पास चल रही थी। अचानकर ऑटो ड्राइवर अपने चार साथियों के साथ सामने आ गया। महिला को जबरन दीवार के पार रेलवे लाइन के पास फेंक दिया। दीवार के दूसरी तरफ गिरने से महिला को चोट लग गई। ऑटो ड्राइवर और उसके साथी भी दीवार फांदकर आ गए। ऑटो ड्राइवर ने महिला के साथ रेप किया। बाकी साथी उसकी मदद करते रहे। इसके बाद मौके से भाग निकले।

जयपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जो जीआरपी थाने से महज 500 मीटर दूर थी।

जयपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों के पास रेप की घटना को अंजाम दिया गया। जो जीआरपी थाने से महज 500 मीटर दूर थी।

महिला को थाने लेकर पहुंचा पति

महिला किसी तरह खुद को संभाला। वापस रेलवे स्टेशन अपने पति के पास पहुंची। घटना की पूरी जानकारी दी। इसके बाद दोनों सदर थाने पहुंचे। स्टेशन में मौजूद अधिकारी महिला को लेकर मौके पर पहुंचे। जीआरपी थाने के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। रात करीब 3.30 बजे जीआरपी थाना पुलिस के डीओ मोहन लाल मौके पर पहुंचे। महिला और उसके पति को जीआरपी थाने लाया गया। जहां शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मामला दर्ज किया गया। इसके बाद सेटेलाइट अस्पताल मे महिला का मेडिकल करवाया गया।

6 से अधिक संदिग्धों से हो चुकी अब तक पूछताछ
मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी थाने से तत्काल प्रभाव से एक टीम का गठन किया है। जीआरपी थाना पुलिस की ओर से इस रूट पर चलने वाले ऑटो चालकों से पूछताछ की जा रही है। 6 से अधिक ऑटो चालको से अब तक इस घटना को लेकर पूछताछ हो चुकी है।

मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही।

मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही।

ससुराल जा रही थी महिला

डिप्टी जीआरपी किशन सिंह ने बताया पीड़िता के पति ने जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसकी पत्नी खाना लेने के लिए रेलवे स्टेशन से बाहर निकली थी। इसके बाद कुछ बदमाशों ने उसके साथ गैंगरेप किया। महिला का मेडिकल करवा दिया गया है। त्रिपुरा में महिला का ससुराल है। दोनों वहीं जा रहे थे। घटना का समय जो बताया जा रहा है उस समय के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है। हालांकि अभी तक किसी भी सीसीटीवी फुटेज पर कोई बात सामने नहीं आई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!