जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे लोग:बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पहुंचीं, लड़के-लड़कियों का स्टाइलिश अंदाज दिखा; देखिए फोटोज
जयपुर
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इन दिनों शब्दों और साहित्य की महफिल सज रही है। इन सबके बीच फैशन के रंग भी गुलजार हो रहे हैं। यहां लोग चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे हैं। अलग-अलग स्टाइलिस लुक में पहुंच रहे हैं। होटल क्लार्क्स आमेर में चल रहे जेएलएफ में हर उम्र के साहित्य प्रेमियों के आने का सिलसिला जारी है। हजारों की संख्या में युवा भी इस साहित्य के महाकुंभ का हिस्सा बन रहे हैं।
जेएलएफ में विंटर फैशन भी सुर्खिंयां बटोर रहा है। यंगस्टर्स हुडी, जैकेट्स, बूट्स, कैप सहित कई तरह के डिजाइनर ड्रेसेज पहनकर जेएलएफ में पहुंच रहे हैं। गर्ल्स भी ब्लेजर को शर्ट, टी-शर्ट, टयूनिक, साड़ी, लहंगा, स्कर्ट के साथ पहने दिखाई दे रही हैं। इनके अलावा ओवरकोट, कार्डिगन, लेदर ग्लव्स के साथ कश्मीर की पश्मीना शॉल और साड़ियों में भी मॉर्डन डिजाइन खास है। लोग जेएलएफ में चेहरे पर पेंटिंग बनवा रहे हैं और देशी-विदेशी टूरिस्ट्स की संख्या भी इस बार काफी ज्यादा नजर आ रही है।
तस्वीरों में देखिए जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के रंग…
निवेदिता लाल रंग की ड्रेस में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची। निवेदिता ने कहा कि यहां लिटरेचर के साथ फैशन का भी एक नया ट्रेंड देखने और समझने को मिलता है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां भी हिस्सा ले रहे हैं। यहां साहित्य के साथ फैशन के भी कई रंग देखने को मिल रहे हैं।
जेएलएफ में गर्ल्स स्टाइलिश लुक में नजर आ रही है। वो यहां पर फोटोज क्लिक करवाने से भी नहीं चूक रही हैं।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 17वें संस्करण में बड़ी संख्या में यूथ पहुंच रहा है और एंजॉय कर रहा है।
इस बार जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में देशी-वदेशी टूरिस्ट की संख्या भी इस बार काफी ज्यादा नजर आ रही है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचे लोगों ने चेहरे पर पेंटिंग बनवाई।
फ्रंट लॉन में सेशन सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान जगह नहीं मिलने पर कुछ लोग नीचे बैठे नजर आए।
जेएलएफ में साहित्य की महफिल सुनने के साथ यंगस्टर्स मस्ती भी कर रहे हैं। ग्रुप में आई लड़कियां सेल्फी भी लेते नजर आ रही हैं।
जेएलएफ में बुजुर्गों के साथ ही युवा भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इनका कहना है कि यहां का माहौल बड़ा अच्छा है।
फ्रंट लॉन में सेशन के दौरान लोग धूप में बैठे नजर आए। इस दौरान एक महिला धूप से बचने के लिए अपने सिर पर जैकेट रखी नजर आईं।
कानपुर की यंग ऑथर शुभी अग्रवाल (20) भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अपनी बुक लक्ष्मीला लेकर आई हैं। इस बुक में 400 पन्नों के तहत लक्ष्मण और उर्मिला की प्रेम और त्याग की कहानी को दर्शाया गया है।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची विनीता और अनंत अपनी स्टाइलिश हेयर लुक की वजह से चर्चा में रहींं।
साहित्य के महाकुंभ को सुनने के लिए साढ़े चार महीने की महर अपने माता-पिता रचित और आस्था के साथ होटल क्लार्क्स आमेर पहुंची।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 2 गर्ल्स काऊबॉय लुक में नजर आई। दोनों ने ही स्पेशल हैट लगा रखी थी।
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आई एक विदेशी युवती धूप में बैठी नजर आई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज भी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंचीं। उन्होंने यूथ के साथ जमकर एंजॉय किया।
रितुपर्णा अपने स्टाइलिश लुक की वजह से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुर्खियां बटोर रही हैं।
अहमदाबाद से शशांक अपनी फ्रेंड नम्रता के साथ दुनियाभर से आए साहित्यकारों को सुनने के लिए जेएलएफ में पहुंचे।
सर्दियों के इस मौसम में विदेशी टूरिस्ट्स भी अपने पहनावे के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
पंख पर चित्र बनाने वाली आर्टिस्ट अदिति अग्रवाल जेएलएफ में तितलियों के साथ फोटो क्लिक करवाती नजर आईं।
विदेशी पर्यटक भी राजस्थान और भारत के कल्चर में नजर आए और यहां के पहनावे के साथ फेस्टिवल में शिरकत करते दिखे।
जेएलएफ में गर्ल्स शर्ट, टी-शर्ट, फ्रॉक, स्कर्ट के साथ ब्लेजर पहने दिखाई दे रही हैं।
जेएलएफ में स्कूली स्टूडेंट्स की ओर से तैयार आर्ट इंस्टॉलेशन्स आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पहला आर्ट इंस्टॉलेशन, जिसे ‘पर्सपेक्टिव’ नाम दिया गया है। पेड़ की शाखाओं और कार्डबोर्ड जैसे वेस्ट मटेरियल से बना यह इंस्टॉलेशन जीवंत और रंगीन तितलियों को प्रदर्शित करता है।
रीसाइकिल्ड फाइबर, क्ले, रेजिन, मेटल रॉड जैसी सामग्रियों से बना ‘डिस्मेंटल्ड इमोशन्स’ नामक इन्सटॉलेशन विभिन्न रंगों में शरीर के विभिन्न अंगों को प्रदर्शित करता है, जो उनकी अनगिनत भावनाओं को दर्शाती है।
जेएलएफ में नंद घर नाम से नया वेन्यू भी बनाया गया है, जहां एनजीओ से जुड़ी महिलाओं को मंच दिया गया है। इसके अलावा यहां बच्चों से जुड़ी एक्टिविटी आयोजित हो रही है।
Add Comment