
अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह कजोड गैंग का पर्दाफाश, मुहाना पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 5 नकबजन किए गिरफ्तार, बदमाशों से चोरी की पिकअप, लग्जरी कार बरामद, लाखों रुपए का चोरी किया खाद्य तेल और नकदी बरामद, पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आया सामने, अब तक 4 करोड़ से अधिक की नकबजनी की वारदात कर चुके बदमाश, शहर में बढ़ती नकबजनी को देखकर DCP मृदुल कच्छावा ने गठित की थी टीम, और आज टीम ने सफलता प्राप्त कर धर दबोचे बदमाश, अब मुहाना थाना पुलिस कर रही बदमाशों से पूछताछ
Add Comment