NATIONAL NEWS

जालोर: 48 वर्ष के पटवारी ने महिला SDM को मैसेज भेजा, लिखा- मैम you are cute..love हो गया है..केस दर्ज..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जालोर जिले के रानीवाड़े थाना क्षेत्र में एक पटवारी के खिलाफ महिला SDM ने अश्लील मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज करवाई है. मामला रानीवाड़ा तहसील के धामसीन गांव का है जहां एक महिला SDM ने पटवारी के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई गई है. मामले की गंभीरता समझते हुए पुलिस ने आरोपी पटवारी रमेश जाट को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं महिला SDM की शिकायत पर जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आरोपी पटवारी को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं..
दरअसल धामसीन पटवारी रमेश जाट उम्र 48 वर्ष चूरू जिले का रहने वाला है. पटवारी रमेश पूर्व फौजी भी रह चुका है. पटवारी ने महंगाई राहत शिविर के उद्घाटन के बाद महिला SDM को शिविर में शिरकत के वक्त के फोटो भेजकर वाट्सअप पर लिखा की मैम you are so sweet and beautiful I’m in love with you.. SDM ने देर रात को आए मैसेज को देखकर एक बार इसलिए इग्नोर किया कि चौधरी साहब ने खाद्दी-पीद्दी हौऊगी लेकिन पटवारी ने दूसरे दिन सुबह 11 बजे फिर रात वाले मैसेज का जवाब मांगा तो SDM ने तहसीलदार को शिकायत कर उसे पाबंद करने के लिये कहा.
लेकिन चौधरी साहब ने अपने ही अधिकारी तहसीलदार को ही धमका दिया. पटवारी ने कहा कि आप मेरे अधिकारी हो इसका मतलब आप मेरे love के बीच में आएंगे? उसके बाद चौधरी लगातार वाट्सअप पर अश्लील मैसेज भेजता रहा.. इसी से परेशान होकर शुक्रवार शाम को SDM ने आरोपी चौधरी के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने IPC 354, SC-ST, IT Act की धारा लगाकर अग्रिम अनुसंधान कर रही है वहीं जिला कलेक्टर निशांत जैन ने पटवारी रमेश को निलंबित कर दिया है..
हालांकि कानूनी रूप से प्यार करने वालों की मानें तो प्यार का इजहार करना कोई गुनाह नहीं..लेकिन एक बार मना करने के बाद दबाव बनाना बहुत बड़ा अपराध है…

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!