जालौर जिले के भैरडा गांव में आज से करीब 4 दिन पहले माजीसा ज्वेलर्स शोरूम में एक डकैती की वारदात हुई थी जिसमें फायर करके सोना चांदी और रुपए लूटकर ले जाने की घटना का मामला पुलिस थाना भादराजून में 4 फरवरी को दर्ज हुआ इसका आज खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर दिया गया है लूट कर ले जाने वाले सोने चांदी और रुपए की कार्रवाई जारी है इसमें तीन लोग जैसलमेर जिले के हैं एक जालौर जिले का हैं इस घटना में 70 लाख से अधिक का माल लूट होने का मामला दर्ज है पुलिस अनुसंधान अभी भी जारी ।

Add Comment