बीकानेर। जिला स्तर पर राजस्थान युवा महोत्सव 2024 का आयोजन श्रीमान् जिला कलक्टर, बीकानेर के मार्गदर्शन में आज दयानन्द पब्लिक स्कूल, बीकानेर में सम्पन्न हुआ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन हेतु ‘‘राजस्थान युवा महोत्सव‘‘ के इस आयोजन में ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया लिया गया। बीकानेर जिले में आयोजित इस महोत्सव में प्रतिभागियों ने 21 प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मुख्य अतिथि विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानन्द व्यास ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पूर्ण जोश के साथ अपना प्रदर्शन देने और महोत्सव के अगले चरणों मे भागीदारी हेतु वक्तव्य दिया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक, बीकानेर गजानंद सेवग ने बताया कि आज हुई प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट किया गया। जिला स्तर से प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी संभाग स्तर पर भागीदारी निभाऐंगे एवं संभाग स्तर पर प्रथम स्थान के साथ जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। राष्ट्रीय युवा महोत्सव में चयनित समस्त प्रतिभागियों को अन्तर्राष्ट्रीय एक्सपोजर विजिट हेतु भ्रमण प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केन्द्र की सचिव रूबी पाल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा, प्रधानाचार्य शक्ति प्रस्सन बिठू आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और प्रमोद शर्मा ने किया।
Add Comment