NATIONAL NEWS

जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया अभिनंदन : भामाशाह मूंधड़ा सहित जिले के उद्योगपति हुए शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीकिशन मूंधड़ा के सान्निध्य में केंद्रीय कारागृह में लोक सेवा के तहत कैदियों के कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने पर लोक सेवा दिवस कार्यक्रम 2025 के तहत सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित होने पर बीकानेर जिला उद्योग संघ में सम्मानित किया गया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि अधीक्षक मालीवाल ने अपनी प्रशासनिक क्षमता के बल पर बीकानेर कारागृह में आवासित कैदियों को नवल छवि प्रदान करने में अपनी महत्ती भूमिका निर्वाहित की है | अधीक्षक मालीवाल ने अपने सामाजिक व प्रशासनिक दायित्वों को पूरा करते हुए भीलवाड़ा जेल में उपाधीक्षक के पद पर रहते हुए जेल में आवासित 138 कैदियों को उच्च शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में कार्य करते हुए इग्नू की कक्षाएं भी संचालित करवाई तथा आपश्री के ही सकारात्मक प्रयासों के कारण भीलवाड़ा जेल में आकाशवाणी की तर्ज पर पहला एफएम चैनल जेल वाणी शुरू किया गया | इनके इसी प्रयास के कारण सन 2017 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति सुधारात्मक सेवा पदक से विभूषित किया गया | वर्तमान में इनके द्वारा बीकानेर जेल में आवासित बंदियों की अतीत की गलतियों के बाद नए युग की शूरूआत करते हुए आशाएं द जेल बैंड की शूरूआत की गई है जिससे जेल का हर बंदी संगीत के माध्यम से अपनी जिन्दगी को एक नया आयाम देने की कोशिश कर रहा है | जेल में बंद कैदियों को लोक सेवा के तहत समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार परक बनाने के सकारात्मक प्रयास के कारण लोक सेवा दिवस कार्यक्रम 2025 के तहत आपश्री को सीएम उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है | इस अवसर पर नरेश मित्तल, सुरेंद्र जैन, श्यामसुन्दर सोनी, कन्हैयालाल बोथरा, वीरेंद्र किराडू, के के मेहता, विजय चांडक, विनोद गोयल, भंवरलाल चांडक, विनोद जोशी, टीकूराम चौधरी, पूर्व सरपंच रामस्वरूप, किशन मूंधड़ा, मनीष तापड़िया, पिंटू राठी, अरविंद चौधरी, विपिन मुसरफ, रामकरण जाजड़ा आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!