जोधपुर । आर ओ एसोसिएशन द्वारा जोधपुर उमाहापौर किशन लड्डा के जन्मदिवस पर माल्यार्पण कर दी गईं शुभकामनायें
एसोसिएशन के सरंक्षक अरुण भंडारी अध्यक्ष रोहित शर्मा सचिव योगेश सोनगरा उपाध्यक्ष आसन दास सोनी व अन्य सदस्य रहें मौजूद एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उपमाहापौर को अवगत कराते हुए बताया कि जोधपुर में एसोसिएशन द्वारा जल सरंक्षण अभियान को लेकर जोधपुर नगर निगम के साथ है जिसमे जल संचयन के लिए हम ग्राहकों को जागरूक करते है ओर ग्राहकों से सभी डीलर द्वारा अनुरोध किया जाता है कि वह पानी व्यर्थ ना करके पानी का उचित उपयोग करें ।उपमाहापौर ने एसोसिएशन की सराहना की व सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
Add Comment