
एक्सपोर्ट की राह में रूकावट बन रही कंटेनर की कमी, कंटेनर की कमी के चलते एक्सपोटर माल भेजने में असमर्थ, डीले होने के चलते विदेशी ग्राहक ऑर्डर को कर रहे होल्ड व कैंसल, ऐसे में जोधपुर का हैंडीक्राफ्ट उद्योग हो रहा प्रभावित, कंटेनर की कमी के कारण शिपिंग कंपनियों ने बढ़ा दिया भाड़ा, चीन देश की बड़ी शिपिंग कंपनियों को करता है कंट्रोल, चीन का कहना है कि कंटेनर नहीं हो पा रहे खाली, कोरोना के बाद लेबर की कमी के चलते नहीं हो पा रहे खाली, जोधपुर को हर माह चाहिए होते है 6500 कंटेनर, हर माह 400 करोड़ का होता है टर्न ओवर










Add Comment