बीकानेर। जोड़बीड़ के पीछे गाड़वाला से 2 किलोमीटर पहले एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के सदस्य ताहिर हुसैन, त्रिलोक सिंह इरफान अली, विकास राजकुमार खडगावत, शोएब आदि मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे संबंधित थाना व्यास कॉलोनी सुभाष जी रामअवतार जी पुखराज जी की निगरानी में एंबुलेस में
डालकर पी बी एम ट्रॉमा सेन्टर लेकर गए।
पी बी एम अस्पताल में थाना अधिकारियों के साथ ताहीर हुसैन त्रिलोक इरफान अली विकास राजकुमार खादगावत आदि ने सहयोग कर डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया।मौके पर सहयोगी ताहिर हुसैन,अब्दुल सत्तार, रमजान, इरफान, जुनैद, त्रिलोक भी मौजूद रहे।
Add Comment