GENERAL NEWS

टीम ऑवर फॉर नेशन के मात्र तीन रविवार के श्रमदान से रतन बिहारी पार्क में स्थित बच्चों के पार्क में लौटी रौनक..

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

साफ़ होते ही पार्क, बच्चे पहुँचने लगे खेलने-
बीकानेर। टीम ऑवर फॉर नेशन की मात्र तीन रविवार के श्रमदान से रतन बिहारी पार्क में स्तिथ बच्चों के पार्क में बच्चों के पार्क में रौनक़ लौटने लगी है।
14/10/24 रविवार सुबह जब टीम रतन बिहारी पार्क श्रमदान के लिये पहुँची तो मंजर बदला बदला सा था. बहुत से बच्चे अपने परिजनों के साथ झूलो पर खेलते नज़र आये।
अभी तो सफ़ाई मात्र हुई है. अगर सभी झूलो को रिपेयर कर दिया जाये तो आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ सकती है. टीम ऑवर फॉर नेशन ने प्रशासन से इस पार्क वे ध्यान देने एवं लगातार सफ़ाई तंत्र बनाने की प्रार्थना की है.
आज के सफ़ाई अभियान में टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, मानक व्यास, डॉ गोकुल,अरुण चम, सुशील यादव, बसंत, नरेश गुरेज़ा ,गजेंद्र सरीन,राकेश गुज्जर,आदित्य बिहानी,CA वसीम राजा, डॉ फारूक, ,, कपिला शर्मा,अरमान,व अन्य बहुत लोग
उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!