NATIONAL NEWS

टीम स्पॉटलाइट के किड्स फैशन वीक के ऑडिशन रिद्धि सिद्धि पैलेस में संपन्न, 220 प्रतिभागियों ने किया अपने हुनर का प्रदर्शन, जल्द घोषित होगा परिणाम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। स्कूली बच्चों के हुनर को पंख देने के लिए होने वाले किड्स फैशन वीक सीजन 2 के ऑडिशन आज रिद्धि सिद्धि पैलेस रानी बाजार में आयोजित हुए।
टीम स्पॉटलाइट की को फाउंडर श्री बजाज ने बताया कि ऑडिशन स्थल पर सुबह से ऑन स्पॉट पंजीयन के लिए भी बच्चो के साथ परिजनों का तांता लगा रहा जो दोपहर बाद तक चलता रहा। उन्होंने बताया कि यहां पंजीयन के साथ साथ चलाना हॉस्पिटल की टीम ने बच्चो का बेसिक हेल्थ चेकअप भी किया l टीम स्पॉटलाइट के फाउंडर आरव खत्री ने बताया कि चयन समिति में कोरियोग्राफर मॉडल श्री सलमान समदानी, ब्यूटीशियन एकता स्वामी, डिजायनर श्री संदीप राठौर ने जज के रूप में प्रतिभागियों की प्रतिभा के आधार पर अंको के माध्यम से विजेताओं का चयन किया l अंको के आधार पर चयनित प्रतिभागियों को, टीम स्पॉट लाइट द्वारा सूचित किया जायेगा व प्रतिभागियों को 4 दिन के मॉडलिंग वर्कशॉप से उनकी प्रतिभा में और निखार लाया जायेगा।इसके बाद ग्रांड फिनाले 9 सितम्बर को श्री गणेशम रिसोर्ट जयपुर बायपास में आयोजित होगा।
उल्लेखनीय है कि ग्रैंड फिनाले की थीम बीकानेर और राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने रखी गई है ताकि बच्चों में यह संदेश पहुंचे कि बच्चे अपने संस्कार और संस्कृति को भूले नहीं। ग्रैंड फिनाले में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को कई सारे अवॉर्ड्स और इनाम दिए जायेंगे।इसके साथ ही भाग लेने वाले सभी बच्चो को गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
यह कार्यक्रम होटल रॉयल इन, चलाना हॉस्पिटल और जाए ई बाइक, द्वारा को -पॉवर्ड है तथा वंडरलैंड एंड श्री जी इ वी मोटर्स के सहयोग से यह प्रोग्राम बीकानेर में स्पॉटलाइट टीम द्वारा करवाया जा रहा है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!