बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई । प्रथम सत्र में हार्टफुल्नेस सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर श्री ओमप्रकाश जी गोम्बर, श्रीमती वंदना एवं श्री अक्षय जी द्वारा स्वयंसेवकों को ध्यान करवाया गया तथा साथ ही ध्यान के द्वारा विचारों को शुद्ध करना सिखाया गया। द्वितीय सत्र में डॉ सिद्धार्थ असवाल द्वारा स्वयंसेवकों को “जीवन संबंध ” विषय पर व्याख्यान दिया गया । डॉक्टर असवाल ने स्वयंसेवकों को युवावस्था के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल परिवर्तनों को समझाया ।उन्होंने बताया कि जीवन में व्यक्ति का दृष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए ।जिससे हमारे विचार और भावनाएं भी सकारात्मक होगी व व्यवहार भी अच्छा बनता चला जाएगा ।सकारात्मक विचार व भावनाएं आपके लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलने में मदद करेंगी एवं जीवन में संतुष्टी आती है । बाहरी लोगों से ज्यादा संपर्क बनाने की जगह युवाओं को अपने करियर पर फोकस करना चाहिए । डॉक्टर असवाल ने बताया जीवन में स्वस्थ संबंध बनाए रखने के लिए सर्वप्रथम खुद का आकलन करें और असुरक्षा की भावना से बाहर निकले, लक्ष्य निर्धारित करे, अपनी बात को माता-पिता , शिक्षकों , मित्र जनों के सामने खुलकर कहे । कौशल विकास दक्षता कार्यक्रम के तहत कैनवा डिजाइनिंग प्रोग्राम में श्री अमित वर्मा जी ने कैनवा डिजाइनिंग टूल का प्रयोग करते हुए डिजाइन के आठ सुनहरे नियम बताएं स्वयंसेवको को बताए। उन्होंने स्वयंसेवकों को अपनी रचनात्मकता से नई डिजाइन तैयार करना सिखलाया और डिजाइन तैयार करते समय फोंट स्टाइल, फोंट साइज, रंग संयोजन, टेक्स्ट के साथ ग्राफिक डिजाइन का चयन करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए समझाया ।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर विनोद कुमारी द्वारा स्वयंसेवकों को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया गया एवं विकसित भारत – 2047 की जानकारी प्रदान की गई । इसके पश्चात महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं कथक नृत्यांगना सुश्री वैष्णवी तनेजा ने स्वयं सेविकाओं को राजस्थानी नृत्य के गुर सिखाएं एवं लोकप्रिय राजस्थानी गानों पर नृत्य करवाया । खाना खाने के पश्चात स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा गोद ली गई विनोबा बस्ती के बच्चों में अल्बेंडाजोल की दवाई वितरित की गई एवं उन्हें कृमि संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के उपाय बताएं ।इसके साथ बस्ती के बच्चों को हाथ धोने का महत्व बताया । नाखून समय पर काटना, साफ सफाई का ध्यान , हरी सब्जियों का उपयोग करना आदि की भी जानकारी प्रदान की एवं बस्ती के बच्चों में खाद्य सामग्री बांटी ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजनाके सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल , श्रीमती अंजू सांगवा एवं श्रीमती सुनीता बिश्नोई साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के ऑफिस स्टाफ कर्मचारीगण श्री शक्ति सिंह , श्रीमती नीतू परिहार,तनुजा कंवर उपस्थित थे ।

Add Comment