टोंक पुलिस बेड़े में फेरबदल:21 थानाधिकारी बदले, 17 एएसआई, 35 हेड़ कॉन्स्टेबल और 88 कॉन्स्टेबल एसपी ने किया तबादला
एसपी संजीव नैन ने 21 थानाधिकारी समेत 17 ASI, 35 हैड कांस्टेबल और 88 कांस्टेबल का तबादला किया है।
एसपी संजीव नैन ने शुक्रवार को जिले के 21 थानाधिकारी बदलने के अलावा जिले के 17 एएसआई, 35 हेड कांस्टेबल और 88 कांस्टेबल का तबादला किया। यानी जिले में कुल 164 पुलिस अधिकारी व जवानों के तबादले हुए हैं।
एसपी संजीव जैन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भंवरलाल वैष्णव को देवली से कोतवाली, मानवेंद्र सिंह को मेहंदवास, हरिराम वर्मा लांबाहरिसिंह से निवाई, जयमल सिंह पीपलू से निवाई सदर, हरिपाल सिंह निवाई से पीपलू, बिजेंद्र सिंह को मालपुरा, धर्मेश दायमा उनियारा, रामकुमार नायक को देवली थानाधिकारी लगाया है।
वहीं सब इंस्पेक्टर निरमा मीणा को टोंक महिला थाना, हेमंत को जनागल दत्तवास, नंदा सिंह को अलीगढ़, रामगिलास को बनेठा, दिलीप सहल को नगरफोर्ट, देवेंद्र सिंह को घाड़, राजेश तिवाड़ी को सोप, सरवर खां को दूनी, कप्तान सिंह को डिग्गी, हरिमन मीणा को पचेवर, घासीलाल को लांबाहरिसिंह, कालू मीणा को नासिरदा, राजेश को झिराना में थाना प्रभारी बनाया गया है।
वहीं गोपाल सिंह को पुलिस लाइन, अब्दुल रहुफ को मालपुरा व नूर मोहम्मद को कोतवाली में सेकंड ऑफिसर लगाया गया है। इसके अलावा भी जिले के सभी थानों से बड़ी संख्या में ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों के तबादले किए हैं।
इस सरकार में ये बड़ा फेरबदल
प्रदेश में सरकार बदलने मे साथ ही सभी विभागों में बड़ा फेरबदल किया जा रहा है। इसमें जिले के कलेक्टर से लेकर एसपी तो पहले ही बदले जा चुके हैं। अब नए एसपी संजीव नैन ने तीन दिन बाद ही जिले के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है।
Add Comment