ट्रक ड्राइवर के कपड़े फाड़े, मारपीट की, VIDEO:बोलेरो से टक्कर हुई तो लड़कों ने केबिन से उतारकर पीटा

नेशनल हाईवे 68 पर मिनी ट्रक और बोलेरो कार की आमने-सामने टक्कर हुई। हादसे में किसी की जान नहीं गई। न कोई गंभीर घायल हुआ। लेकिन बोलेरो सवार लड़कों ने तय कर लिया कि गलती ट्रक ड्राइवर की है। उन्होंने ट्रक के केबिन से ड्राइवर को उतारा और कपड़े फाड़कर पिटाई कर दी। वहां से गुजर रहे राहगीर ने घटना का वीडियो बना लिया।
मामला बुधवार शाम 6 बजे सांचौर जिले के धमाणा गांव के मामाजी मंदिर के पास का है। हल्की टक्कर के बाद बोलेरो सवार युवकों की ट्रक ड्राइवर से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ गया। इसके बाद युवक मारपीट पर उतर आए।

ड्राइवर तेजपाल को ट्रक से उतारकर पीटते बोलेरो सवार युवक।
बाड़मेर से नेनावा मंडी जा रहा था
बाड़मेर निवासी पीड़ित ड्राइवर तेजपाल सिंह पुत्र बाबू सिंह ने बताया- मैं मिनी ट्रक लेकर बाड़मेर से नेनावा मंडी में अरंडी लेकर जा रहा था। इस दौरान धमाणा गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर हो गई।
इसके बाद बोलेरो सवार युवक गाड़ी से नीचे उतरे और झगड़ा करने लगे। कुछ युवकों ने कपड़े फाड़ कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य ट्रक ड्राइवर ने घटना का वीडियो बना लिया। इसमें मारपीट करते युवक नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

बोलेरो सवार युवकों ने ट्रक ड्राइवर तेजपाल सिंह के साथ मारपीट कर दी
ट्रक ड्राइवर तेजपाल ने सांचौर थाने में बोलेरो सवार व्यक्तियों के खिलाफ 2200 रुपए छीनने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पूर्व में भी मामले आ चुके हैं सामने
नेशनल हाईवे 68 पर आए दिन ट्रक चालकों के साथ मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले बस स्टैंड के पास एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इसके बाद बुधवार को दूसरी बार हाईवे पर ट्रक चालक के साथ मारपीट हुई। इन दोनों घटनाओं के वीडियो सामने आए हैं।
थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया- धमाणा क्षेत्र के मामाजी के थान के पास एक बोलेरो और मिनी ट्रक की भिड़ंत हुई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने मिनी ट्रक चालक के साथ मारपीट की थी। इस मामले में ट्रक चालक की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। बोलेरो चालक की ओर से भी मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Add Comment